मिर्जापुर में प्लेटलेट्स के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जल्द शुरू होगी सुविधा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में डेंगू के सीजन में मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। एसडीपी मशीन लगने के बाद प्लेटलेट्स की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। सरकार की ओर से एसडीपी मशीन स्वीकृत करने के बाद लाइसेंस की प्रक्रिया बाधित थी। लाइसेंस के साथ ही प्लेटलेट्स बैग आदि आ गए हैं। जल्द ही इंजीनियरों के द्वारा मशीन को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी और मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की समस्या खत्म हो जाएगी।
मिर्जापुर जिले में करीब 59 लाख रुपये की एसडीपी मशीन पिछले वर्ष आई हुई थी। हालांकि, मशीन का लाइसेंस नहीं मिलने से काफी दिक्कतें हो रही थीं। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील सिंह ने जल्द शुरू करने के लिए कवायद की। जिसके बाद मशीन का लाइसेंस मिल गया है। मशीन से प्लेटलेट्स तैयार होने के बाद उसे रखने के लिए बैग भी मंगा लिए गए हैं। इंजीनियरों के द्वारा ट्रेनिंग दिए जाने के बाद इसे शुरू किया जाएगा।
प्लेटलेट्स के लिए एसडीपी मशीन शुरू होने के बाद एक तरफ से ब्लड निकलेगा और प्लेटलेट्स अलग हो जाएगा। अभी तक ऐसी सुविधा नहीं थी। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने लोकल 18 से बताया कि अस्पताल में डेंगू के सीजन में प्लेटलेट्स के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। नई मशीन लगने के बाद एक तरफ ब्लड डोनेट होगा तो दूसरी ओर प्लेटलेट्स तैयार होगा। ब्लड से सिर्फ प्लेटलेट्स को निकाला जा सकेगा। इससे एक बैग प्लेटलेट्स चढ़ाने पर यह करीब 30 से 30 हजार बढ़ेगा। इससे मरीजों को रिकवर करने में मदद मिलेगी। लाइसेंस आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही ट्रेनिंग कराकर शुरू किया जाएगा। एक सप्ताह में एसडीपी मशीन शुरू हो जाएगी।