Uttar Pradesh

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, ट्रक-मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर



हाइलाइट्समिर्जापुर में ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई.भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मिर्ज़ापुर में होली के मौके पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में होली के पर्व पर रंग उस समय फीका हो गया. जब सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. हादसा राष्टीय राजमार्ग-7 पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के समोगरा ग़ांव के पास हुआ, जहां पर एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे चारों युवक ट्रक की चपेट में आ गये.

ट्रक की भीषण टक्कर के बाद चारों युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. हादसे में राकेश सिंह, विकास प्रजापति, राजेश प्रजापति, सोनू प्रजापति की मौत हुई. पुलिस का कहना है कि सड़क पर मोटरसाइकिल रॉन्ग साइड से आ रही थी. इसी की वजह से हादसा हुआ. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
.Tags: Mirzapur news, Road accidentFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 07:28 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top