Mirabai Chanu: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को अपना पहला गोल्ड मिल गया है. भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. मीराबाई ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में अपना कमाल दिखाते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. ये इस साल भारत का पहला गोल्ड मेडल है.
रिकॉर्ड मीराबाई चानू का गोल्ड
मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 49 किलोग्राम भार वर्ग का गोल्ड बिल्कुल ही एकतरफा अंदाज में जीता है. दूसरे देशों के खिलाड़ी आज मीराबाई के आस-पास भी नहीं थे. चाहे बात स्नैच की हो या फइर क्लीन एंड जर्क की. मीराबाई दूसरे खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा आगे थीं. मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया. वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में कुल 113 किलोग्राम वजन उठाया. इस तरह से उनका कुल स्कोर 201 रहा. इतना ही नहीं मीराबाई ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ ये गोल्ड मेडल जीता है.
भारत का पहला गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इसी के साथ भारत के अब कुल 3 पदक हो चुके हैं. ये तीनों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. मीराबाई से पहले भारत के लिए संकेत महादेव ने सिल्वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
The golden girl #MirabaiChanu snatch complete with personal beat 88 KG. pic.twitter.com/pizVDaIEKw
— Vipin yadav (@i_am_vipinyadav) July 30, 2022
Source link
Trouble mounts for Salman Khurshid’s wife as Lucknow court takes cognisance of money laundering case
The police have filed charge sheets in all 17 cases against Athar Farooqui, alias Mohammed Athar, as the…

