Wrestlers Tussle with Brij Bhushan Sharan: विवादों के बीच दुनिया के शीर्ष पहलवानों ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ही नहीं लिया. अब खेल मंत्रालय ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. मंत्रालय देश के शीर्ष पहलवानों के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और इसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के साथ चल रहे गतिरोध के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से नाराज है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विनेश, बजरंग, रवि ने किया बायकॉट
ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक और संगिता मोर समेत शीर्ष पहलवानों ने जगरेब और अलेक्सजांद्रिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया. इसका कारण है कि एक जांच पैनल डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा है. बृज भूषण लंबित जांच के कारण अपने पद से अलग हो गए हैं.
TOPS के तहत मिलती है वित्तीय सहायता
पहलवानों के इस कदम से सरकार नाराज है जो पहलवानों को तैयारियों और ट्रेनिंग के लिये ‘टारगेट ओलंपिक्स पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) के अंतर्गत वित्तीय सहायता मुहैया कराती है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें यह पता नहीं चल रहा कि जब उनकी मांगें मान ली गई हैं तो वे (टूर्नामेंट में) हिस्सा क्यों नहीं ले रहे. हमें समिति को जांच पूरी करने के लिए वक्त देने की जरूरत है.’
‘किसी को बाध्य नहीं कर सकते’
खेल मंत्रालय के इस अधिकारी ने आगे कहा, ‘यह पहलवानों का फैसला है और हम किसी को भी बाध्य नहीं कर सकते लेकिन उन्हें टूर्नामेंट से हटना नहीं चाहिए.’ डब्ल्यूएफआई का रोजमर्रा का कामकाज महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अगुआई वाली छह सदस्यीय निगरानी समिति देख रही है. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Amid dense fog, truck runs over girl walking to school in UP’s Kaushambi
KAUSHAMBI: A girl on the way to her school was killed on the spot after being hit by…

