आगरा में जल्द ही मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स और इंडोर गेम्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सरकार ने इसके निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. यह स्टेडियम आगरा के GIC ग्राउंड में बनाया जाएगा, जिससे शहर के बीचों-बीच युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी.
आगरा वालों के लिए एक अच्छी खबर यानी गुड़ न्यूज है. जिले में लखनऊ के इकाना जैसा अंतराष्ट्रीय स्टेडिम जल्द ही बनाया जाएगा. यह स्टेडिम आगरा के GIC ग्राउंड में बनाने जा रही है. शहर के बीचों-बीच बनने वाला यह स्टेडियम युवाओं की प्रतिभा को निखारने का केंद्र बनेगा. अब तक युवाओं को अभ्यास के लिए दूर-दराज़ के मैदानों में जाना पड़ता था, लेकिन इस स्टेडियम के बन जाने से वे शहर में ही अपने खेलों की प्रैक्टिस कर सकेंगे.
सरकार ने GIC ग्राउंड में बनने वाले मिनी स्टेडियम के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जल्द भूमि पूजन किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा है. भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मिनी स्टेडियम इतना बड़ा होगा कि इसमें हर छोटे-बड़े खेलों का आयोजन आसानी से किया जा सकेगा. स्टेडियम बनने के बाद क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स और इंडोर गेम्स के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
अब तक बच्चों और युवाओं को सदर बाजार स्थित एकलव्य स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए जाना पड़ता था, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती थी. लेकिन, अब शहर के बीचों-बीच यह स्टेडियम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर और सुविधा मिलेगी. स्टेडियम में क्रिकेट के लिए बेहतरीन पिच तैयार की जाएगी, जिस पर नियमित अभ्यास और मैच आयोजित किए जा सकेंगे. आगरा के खिलाड़ी लंबे समय से स्टेडियम की मांग कर रहे थे, ऐसे में यह परियोजना युवाओं के लिए एक बहुप्रतीक्षित तोहफा साबित होगी.
यह मिनी स्टेडियम न केवल आगरा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए भी खेल प्रतिभा को निखारने का मंच बनेगा. साथ ही छोटे बच्चों के लिए इंडोर गेम्स की भी बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी.

