Uttar Pradesh

‘मिलने से रोकता था…’ प्रेमी के लिए जूली ने पति को दी दर्दनाक मौत, कहानी जान पुलिस के उड़े होश



हाइलाइट्सलखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली इलाके का है मामलापति पत्नी और उसके प्रेमी के प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहा थापति ने जब पत्नी को प्रेमी से मिलने के लिए मना किया तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाईलखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश सूबे के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हत्या का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत (Murder) के घाट उतार दिया. पत्नी ने अपने पति को इतनी दर्दनाक मौत दी कि देखने वाले ही नहीं बल्कि सुनने वाली की भी रूह कांप उठे. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को कुल्हाड़ी से काट डाला और उसके शव को रोड के किनारे गाड़ दिया. 11 दिन बाद मृतक का शव मिलने पर इस खौफनाक साजिश और वारदात का खुलासा हो पाया. पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है.

पुलिस के अनुसार मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली इलाके के बुद्धि पुरवा गांव का है. क्षेत्राधिकारी संजयनाथ तिवारी ने बताया कि वहां 11 दिन से लापता एक युवक इंग्लिश (28) का शव सड़क के किनारे गाड़ा हुआ मिला था. दरअसल सिंगाही और निघासन संपर्क मार्ग के किनारे रोड पर लोगों को अजीब सी दुर्गंध आ रही थी. इस पर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर रोड के किनारे खुदाई की तो वहां से गर्दन कटी हुई एक लाश मिली. बाद में उसकी शिनाख्त बुद्धि पुरवा निवासी युवक इंग्लिश के रूप में हुई.

पुलिस पूछताछ में पत्नी ने उगला सचवह पिछले 11 दिनों से अपने घर से लापता था. परिजन उसे ढूंढ रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. शव मिलने के बाद पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो उसका शक इंग्लिश की पत्नी जूली पर गया. पुलिस ने जब जूली से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया. जूली के मुंह से सच सुनकर पुलिस के पैरों तले से भी जमीन खिसक गई. जूली ने बताया कि इंग्लिश उसको उसके प्रेमी से मिलने से रोकता था. इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पहले कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को सड़क के किनारे ले जाकर दफना दिया.

कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किए गए थेमृतक के चाचा मेवालाल ने बताया कि 11 दिन पहले उनका भतीजा घर से लापता हो गया था. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. अब सड़क के किनारे दफन उसका शव मिला है. उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किए गए थे. उनके भतीजे की हत्या कर दी गई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Lakhimpur Kheri News, Murder case, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 12:35 IST



Source link

You Missed

UP will use tech to identify infiltrators, Yogi says can be model for other states
Top StoriesDec 11, 2025

उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की पहचान करने के लिए तकनीक का उपयोग करेगा, योगी ने कहा कि यह अन्य राज्यों के लिए मॉडल हो सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने चोरी हुई श्रेणी के लोगों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों को रोकने के…

authorimg
Uttar PradeshDec 11, 2025

गाजियाबाद के डासना सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ हुआ है और बहराइच में 50 हजार की इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार की गई हैं।

उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें: नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले…

Scroll to Top