Last Updated:May 07, 2025, 09:03 ISTOperation Sindoor: कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी समेत 26 लोगों की पहलगाम आतंकी हमले में मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की. शहीदों के परिवारों को राहत मिली और देश में गर्व की भावना है.X
पाकिस्तानहाइलाइट्सभारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की.शहीद शुभम द्विवेदी के पिता ने मोदी जी का आभार व्यक्त किया.एयर स्ट्राइक से आतंकी ठिकाने ध्वस्त, कई आतंकवादी मारे गए.कानपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी समेत 26 निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने बेरहमी से गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस वीभत्स कृत्य के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. भारत सरकार ने इस दर्दनाक हमले को गंभीरता से लिया और आतंकवादियों को उनके किये की सज़ा देने की ठान ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सेना के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद, सरकार ने एक सख्त और निर्णायक कदम उठाया. देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और सीमा पार के आतंकी अड्डों पर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए.
इस खबर के बाद पूरे देश में जहां एक ओर संतोष और गर्व की भावना देखी जा रही है, वहीं कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार को भी कुछ राहत मिली है. शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदैव आभारी रहूंगा. उन्होंने मेरे बेटे की शहादत का बदला लिया है. यह बदला सिर्फ मेरे बेटे के लिए नहीं, बल्कि उन सभी 26 निर्दोष लोगों के लिए है, जो इस कायराना हमले में मारे गए.
उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन आवाज में गर्व और दृढ़ता थी. उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे यकीन हो गया है कि मेरा बेटा व्यर्थ नहीं गया. आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई हर भारतीय को ताकत देगी. यह एक संदेश है कि भारत अब सहन नहीं करेगा. आतंक का जवाब अब आतंकियों की भाषा में ही दिया जाएगा.
आपको बता दें कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी अपने पिता समेत परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने के लिए गए हुए थे. जहां पर हुए आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई थी. वह अपने पिता के इकलौते बेटे थे. वह उनके जाने के बाद से लगातार उनका परिवार बदले की बात कर रहा था कि आतंकियों को इसका करारा जवाब मिलना चाहिए और उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. इसकी भी मांग लगातार चल रही थी. वहीं अब जब भारत ने इस आतंकी हमले का जवाब दिया है, तो उनके परिवार ने भी राहत की सांस ली है.
सरकार की इस एयर स्ट्राइक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब हर हमले का जवाब देगा कड़ा, निर्णायक और असरदार. यह कार्रवाई न केवल शहीदों के परिवारों को न्याय का अहसास दिलाती है, बल्कि उन आतंकी संगठनों को भी चेतावनी देती है, जो भारत की शांति और सुरक्षा से खेलने की कोशिश करते हैं. आज पूरे देश की निगाहें इस कार्रवाई पर है और हर भारतीय के दिल में यह विश्वास गहरा हो गया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ झुकने वाला नहीं, बल्कि निर्णायक लड़ाई लड़ने वाला राष्ट्र बन चुका है.
Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’मिल गया शहादत का बदला’, बोले- पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता