भारतीय टेस्ट टीम को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिल गई है. भारत को अब टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से भी मजबूत दीवार मिल गई है. यह बल्लेबाज इतना स्पेशल टैलेंट रखता है कि वह भारत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बना देगा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम है, लेकिन वो दिन दूर नहीं जब कंगारुओं को टीम इंडिया पछाड़ देगी. अब टीम इंडिया की टेंशन दूर हो चुकी है, उसे दुनिया में नंबर-1 टेस्ट टीम के मुकाम तक पहुंचाने वाला बल्लेबाज मिल गया है.
मिल गई द्रविड़-पुजारा से भी मजबूत दीवार
भारत को अब टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से भी मजबूत दीवार मिल गई है, जिसे गिराना विरोधी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जब यह बल्लेबाज भारत के लिए नंबर-3 पोजीशन पर बैटिंग करने उतरेगा तो वह टीम इंडिया पर आंच भी नहीं आने देगा. भारत का यह धाकड़ क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज करूण नायर हैं. करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पोजीशन पर बैटिंग कर सकते हैं.
BCCI ने भी माना टैलेंट का लोहा
करूण नायर टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं. BCCI ने इसी वजह से 8 साल बाद इस बल्लेबाज की भारत की टेस्ट टीम में वापसी करवाई है. करूण नायर ने अभी तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 303 रन है. करूण नायर ने 19 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. मौजूदा समय में भी करूण नायर बहुत खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं.
बहुत खतरनाक फॉर्म में
India-A की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ कैंटरबरी में पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल रही है. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ कैंटरबरी में जारी पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में India-A के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करूण नायर ने दोहरा शतक ठोक दिया. करूण नायर ने 281 गेंदों पर 204 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 26 चौके शामिल रहे. करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए नंबर-3 पोजीशन पर बैटिंग करने उतरेंगे.
भारत को बना देगा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
करूण नायर लंबी रेस के घोड़े हैं. जब वह एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो फिर वह मैराथन पारी खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक इस बात का सबूत हैं. करूण नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले केवल एकमात्र दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. करूण नायर से पहले वीरेंद्र सहवाग ने दो बार टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोका है. राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे महान बल्लेबाज भी टेस्ट क्रिकेट में कभी तिहरा शतक नहीं जड़ पाए. करूण नायर मैराथन पारी खेलने के मामले में राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से भी आगे निकले. करूण नायर की यही काबिलियत भारत को दुनिया में नंबर-1 टेस्ट टीम बनाएगी.
भारत को 18 साल बाद इंग्लैंड में जिता देगा टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी, तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. करूण नायर भारत को 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तूफान मचाया था. करुण नायर ने इस दौरान 9 शतक ठोके.
389.50 की अविश्वसनीय औसत से 779 रन ठोके
करुण नायर ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन के 9 मैचों में 53.94 की बेहतरीन औसत से 863 रन कूटे थे. करुण नायर ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाए. करुण नायर इसके अलावा 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (2024-25) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. करुण नायर ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 9 मैचों में 389.50 की अविश्वसनीय औसत से 779 रन बनाए थे. करुण नायर ने इस दौरान 5 शतक ठोक दिए.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

