IPL 2025 News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा आईपीएल 2025 के बचे मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच यह बड़ा फैसला लिया गया. बोर्ड ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के आगामी शेड्यूल की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी. इस बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने BCCI को टूर्नामेंट के बचे मैचों को कराने के लिए एक ऑप्शन सुझाया है. दरअसल, माइकल वॉन ने कहा है कि भारत बचे हुए टूर्नामेंट को इंग्लैंड में आयोजित कर सकता है.
IPL 2025 हुआ स्थगित
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, ‘अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपने खिलाड़ियों की चिंताओं और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और फैंस के विचारों को व्यक्त करने के बाद सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है.’ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.’
रद्द करना पड़ा मुकाबला
आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले को बीच में ही रद्द करना पड़ा, जब 8 मई की की शाम को पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट समेत भारत के कई शहरों पर हमला बोला. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में यह मुकाबला पहली पारी के बीच में ही रद्द करने का फैसला लिया गया. सुरक्षा कारणों के चलते तुरंत ही खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ फैंस से भी स्टेडियम खाली करा दिया गया.
BCCI को मिला सुझाव
बचे हुए आईपीएल मैचों को कराने के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सुझाव दिया है. उनका कहना है कि इसे यूके में आयोजित किया जा सकता है. वॉन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि क्या आईपीएल को यूके में ही पूरा करना संभव है… हमारे पास सभी वेन्यू हैं और भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं… बस एक विचार?.’
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 9, 2025
इतने मैच बचे हैं
आईपीएल 2025 में अभी धर्मशाला में रद्द हुए मैच के साथ 58 मैच खेले जा चुके हैं. ग्रुप स्टेज पर अभी 12 मैच बचे हैं, जिनमें लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई, जयपुर (1) शामिल हैं. इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ मैच खेले जाने हैं. बता दें कि 25 मई को सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना था.