Sports

michael vaughan says if virat hits 50th odi century in world cup final there will be no suprise sachin tendulkar | Team India: वर्ल्ड कप फाइनल में टूटेगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के बीच हुई भविष्यवाणी



Sachin Tendulkar World Record: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में शानदार लय में है. टीम ने लगातार पांच मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इन जीते हुए मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों का भरपूर योगदान रहा है. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस बीच अब एक बड़ी भविष्यवाणी हो गई है. सचिन तेंदुलकर के ODI में सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ेंगे. यह तो सब चाहते हैं और ऐसा हो भी जाएगा, लेकिन यह होगा कब इसको लेकर भविष्यवाणी हुई है. एक पूर्व दिग्गज ने बताया है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में यह विशाल कीर्तिमान कोहली अपने नाम करेंगे तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है.
कोहली का जमकर बोल रहा बल्लाविराट कोहली जिस बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. वह एक बार फिर उसी लय में आ चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उनका घातक फॉर्म जारी है जिसकी बदौलत टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. कोहली टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि ओवरऑल देखें तो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 354 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 5 रन से चूक गए. सचिन के ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से वह सिर्फ 2 शतक दूर हैं. सचिन के नाम 49 ODI सेंचुरी हैं, जबकि कोहली के नाम 48 हैं. 
फाइनल में आएगा 50वां शतक!
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है. अगर फाइनल से पहले उसे 49वां और फाइनल में 50वां शतक आए तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी. मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा पोस्ट किया है कि महान, महान खिलाड़ी हमेशा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ विराट पहले ही विश्व कप जीत चुके हैं लेकिन आपको लगता है कि वह भारतीय टीम को आगे बढ़ाएंगे.’ टीम इंडिया को लेकर कही ये बात 
टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर वॉन ने कहा, ‘मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि भारतीय टीम को कैसे रोका जा सकता है. हां, आप शुरुआती विकेट हासिल ले सकते हैं.’ वॉन ने आगे कहा, ‘पिछ से कुछ खास मादद नहीं मिलने वाली है. फिर आप उनके शुरुआत 3-4 विकेट कैसे हासिल करोगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हैरान करने के बिल्कुल नजदीक थी, जब उन्होंने चेन्नई में 3 बल्लेबजों को जल्दी आउट कर दिया था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय टीम को इतनी आसानी से पटखनी दे सकता है.’ बता दें कि अपने ओपनिंग वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मैच में टीम को जीत दिलाई थी.



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top