Michael Vaughan: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला जारी है. उसने भारत को इसी मैदान पर खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत की मिली इस शर्मनाक के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल वॉन ने चुभने वाला पोस्ट शेयर किया है. वॉन ने भारत की इस के जख्म पर कील ठोकने जैसा ही पोस्ट शेयर किया है, जो भारतीय फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा.
भारत को 10 विकेट से मिली शिकस्त
नीतीश रेड्डी को छोड़ दें तो भारतीय टीम की बैटिंग इस पिंक बॉल टेस्ट में बेहद खराब रही. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसका भुगतान टीम को हार के साथ करना पड़ा. दूसरी और ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग शानदार रही. वहीं, पहली पारी में पारी में ट्रेविस हेड के तेज शतक (141 गेंदों में 140 रन) ने भारत को ये मुकाबले जीतने की रेस में काफी पीछे छोड़ दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले जीतने के लिए 19 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम के ओपनर्स ने 3.2 ओवर में हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की.
माइकल वॉन का पोस्ट
दरअसल, माइकल वॉन ने टीम इंडिया का मजाक बनाते हुए ट्रेविस हेड को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक ग्राउंड पर लोगों की भीड़ दिख रही है. इस फोटो के साथ वॉन ने लिखा, ‘यह वो फील्ड है जिसकी भारत को ट्रैविस हेड के लिए जरूरत थी… #AUSvIND.’
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 8, 2024
ट्रेविस हेड ने छीन लिया मैच
ट्रेविस हेड इस मुकाबले में भारत की हार के बड़े कारणों में से एक रहे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 111 गेंदों में शतक जमाया. इतना ही नहीं उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 17 चौके और चार छक्के भी जड़े. उनकी इस पारी से ही ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की बड़ी बढ़त मिली. यह पहला मौका नहीं है, जब हेड ने भारत से मुकाबल छीना है. 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उन्होंने बड़ा शतक लगाकर भारत के खिताब जीतने का सपना तोड़ा. इतना ही नहीं, 2023 में ही नवंबर में हुए ODI वर्ल्ड कप फाइनल में हेड ही थे, जो भारत और खिताब के बीच में खड़े हुए और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.
The Great Shamsuddin Family starring Farida Jalal, Sheeba Chaddha gets premiere date; trailer unveiled
The cast of The Great Shamsuddin Family also includes Juhi Babbar Soni, Shreya Dhanwanthary, Purab Kohli, Sheeba Chaddha,…

