Sports

michael vaughan hits nail on indian team wounds this post stirs up pain after team india adelaide defeat | IND vs AUS: भारत के जख्मों पर माइकल वॉन ने ठोकी कील, फैंस को कांटे की तरह चुभ जाएगा ये पोस्ट



Michael Vaughan: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला जारी है. उसने भारत को इसी मैदान पर खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत की मिली इस शर्मनाक के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल वॉन ने चुभने वाला पोस्ट शेयर किया है. वॉन ने भारत की इस के जख्म पर कील ठोकने जैसा ही पोस्ट शेयर किया है, जो भारतीय फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा.
भारत को 10 विकेट से मिली शिकस्त
नीतीश रेड्डी को छोड़ दें तो भारतीय टीम की बैटिंग इस पिंक बॉल टेस्ट में बेहद खराब रही. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसका भुगतान टीम को हार के साथ करना पड़ा. दूसरी और ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग शानदार रही. वहीं, पहली पारी में पारी में ट्रेविस हेड के तेज शतक (141 गेंदों में 140 रन) ने भारत को ये मुकाबले जीतने की रेस में काफी पीछे छोड़ दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले जीतने के लिए 19 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम के ओपनर्स ने 3.2 ओवर में हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की.
माइकल वॉन का पोस्ट
दरअसल, माइकल वॉन ने टीम इंडिया का मजाक बनाते हुए ट्रेविस हेड को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक ग्राउंड पर लोगों की भीड़ दिख रही है. इस फोटो के साथ वॉन ने लिखा, ‘यह वो फील्ड है जिसकी भारत को ट्रैविस हेड के लिए जरूरत थी… #AUSvIND.’
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 8, 2024
ट्रेविस हेड ने छीन लिया मैच
ट्रेविस हेड इस मुकाबले में भारत की हार के बड़े कारणों में से एक रहे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 111 गेंदों में शतक जमाया. इतना ही नहीं उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 17 चौके और चार छक्के भी जड़े. उनकी इस पारी से ही ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की बड़ी बढ़त मिली. यह पहला मौका नहीं है, जब हेड ने भारत से मुकाबल छीना है. 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उन्होंने बड़ा शतक लगाकर भारत के खिताब जीतने का सपना तोड़ा. इतना ही नहीं, 2023 में ही नवंबर में हुए ODI वर्ल्ड कप फाइनल में हेड ही थे, जो भारत और खिताब के बीच में खड़े हुए और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. 



Source link

You Missed

US state department official visits India to push tech, trade agenda
Top StoriesDec 7, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी भारत पहुंचे हैं ताकि तकनीक और व्यापार एजेंडा को बढ़ावा दिया जा सके

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्य सचिव के राजनीतिक मामलों के उप सचिव एलिसन हुकर ७ दिसंबर से ११ दिसंबर…

Dhanbad administration struggles to relocate 10,000 residents after toxic gas leak in Kenduadih
Top StoriesDec 7, 2025

धनबाद प्रशासन को केंदुआडीह में विषाक्त गैस फूटने के बाद 10,000 निवासियों को स्थानांतरित करने में मुश्किल हो रही है

रांची: धनबाद जिला प्रशासन ने केंदुआडीह के 10,000 निवासियों को स्थानांतरित करने के लिए एक संदिग्ध विषाक्त गैस…

Aamir Khan Productions announces Vir Das directorial Happy Patel; film marks return of Imran Khan to the big screen
EntertainmentDec 7, 2025

अमीर खान प्रोडक्शन ने वीर दास के निर्देशन में हैप्पी पटेल की घोषणा की; फिल्म इम्रान खान के बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है

फिल्म निर्माण कंपनी ने एक मजाकिया वीडियो के माध्यम से घोषणा की जिसमें आमिर किरदार विर की फिल्म…

Scroll to Top