Sports

Michael Vaughan got angry over Stuart Broad being ignored in Australia vs England Ashes Boxing Day Test | Boxing Day Test: इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर करने पर आग बबूला हुए Michael Vaughan



मेलबर्न: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रविवार को कहा कि यह बात उनकी समझ से परे है कि सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को तीसरे एशेज टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल नहीं किया गया और उनका मानना है कि मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक काफी कुछ गलत किया है.
ब्रिसबेन टेस्ट में भी नहीं खेले ब्रॉड
पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहे इंग्लैंड ने रविवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग में स्टुअर्ट ब्रॉड और तीन अन्य खिलाड़ियों को नहीं रखा. माइकल वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मैं स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज की बात कर रहा हूं. ब्रिसबेन की घसियाली पिच पर उसे नहीं चुना गया और फिर यहां भी उसका सेलेक्शन नहीं किया गया.’
स्टुअर्ट ब्रॉड को किया गया नजरअंदाज
माइकल वॉन ने कहा, ‘आखिर इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज को ब्रिसबेन की घसियाली पिच और अब यहां मेलबर्न में क्यों नजरअंदाज किया. यह सच में चौंकाने वाला है. अब तक उन्होंने इस दौरे में एक ही सही काम किया है कि वो समय पर पहुंचते रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सब कुछ गलत किया है फिर चाहे वह टीम का चयन हो या रणनीति.’ 

माइकल वॉन को हुई हैरानी
माइकल वॉन ने कहा, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड को यहां (मेलबर्न में) खेलना चाहिए था, उन्हें ब्रिसबेन में खेलना चाहिए था. अजीब विडंबना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड घसियाली पिच पर डेविड वार्नर को ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. यह समझ से परे है.’



Source link

You Missed

Scroll to Top