नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. लगातार दूसरा मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह भड़क गए हैं.
हार के बाद भड़के रोहित शर्मा
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि उनकी टीम को राजस्थान रायल्स के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे विकेट पर 194 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था. मुंबई की टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान चोटिल सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी साफ खली. रोहित ने हालांकि कहा कि जब तक यह बल्लेबाज हाथ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर जाता तब तक वह उसे खिलाकर जोखिम नहीं लेंगे.
बल्लेबाजों पर उतारा गुस्सा
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए. बटलर ने शानदार पारी खेली, हमने उसे आउट करने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन मुझे लगता है कि इस पिच पर 193 रन के खिलाफ जीत दर्ज की जानी चाहिए थी, विशेषकर जब आपको सात ओवर में 70 रन की जरूरत हो. लेकिन इस तरह की चीजें होती हैं और अभी टूर्नामेंट का शुरुआती समय है. हम सीख सकते हैं.’
इन खिलाड़ियों को बताया बेहतर
रोहित ने मैच के सकारात्मक पक्षों पर कहा, ‘बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की. मिल्स ने भी और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की. ईशान की बल्लेबाजी बेहतरीन थी. मुझे लगता है कि अगर इन दोनों में से कोई अंत तक बल्लेबाजी करता तो अंतर पैदा होता.’ कप्तान ने हालांकि अगले मैच में सूर्यकुमार के उपलब्ध होने के बारे में कुछ तय नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. फिट होने पर वह सीधे टीम में आएगा लेकिन हम चाहते हैं कि वह अंगुली की चोट से पूरी तरह उबर जाए.’
PM Modi highlights outcomes of visit
ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

