MI vs RR Josh Butler: IPL 2022 में इस समय राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने आतिशी पारी खेली. बटलर मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार पारी खेलते ही बटलर ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए.
बटलर के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोस बटलर (Josh Butler) ने 52 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार लंबे छक्के शामिल हैं. बटलर इसी के साथ राजस्थान के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पीछे छोड़ दिया है. बटलर अब तक आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 566 रन बना चुके हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे ने साल 2012 में राजस्थान की तरफ से 560 रन बनाए थे. बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.
राजस्थान ने किया था रिटेन
जोस बटलर (Josh Butler) को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले ही रिटेन किया था. इंग्लैंड के विस्फोटक जोस बटलर तूफानी बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके. वह हमेशा से ही टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हैं. आईपीएल 2022 में जोस बटलर अब तक तीन शतक लगा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 73 मैचों में कुल 2467 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 158 रन
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर (Josh Butler) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 52 गेंदों में 67 रन बनाए. देवदत्त पड्डीकल ने 15 रनों का योगदान दिया. कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 16 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 17 रनों का योगदान दिया. पिछले मैच के हीरो रहे रियान पराग 3 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के लिए डेनियल सैम्स और कुमार कार्तिकेय सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया. ऋतिक शौकीन और रिले मेडेरिथ ने 2-2 विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 159 रनों का टारगेट दिया.
Indian Navy commissions first operational squadron on Western Seaboard
A total of 24 MH-60R contracted in February 2020 at the cost of Rs 15,000 crore ($2.13 billion)…

