Sports

MI vs RR Hardik Pandya booed by fans Wankhede stadium Sanjay Manjrekar Eoin Morgan comment viral video watch | MI vs RR: वानखेड़े में हार्दिक की हूटिंग…टॉस के लिए आए तो गूंजा ‘रोहित-रोहित’, मांजरेकर ने फैंस को दी नसीहत



Hardik Pandya Video: आईपीएल के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हुईं. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम सीजन में पहली बार कोई मैच खेलने उतरी. हार्दिक पांड्या भी बतौर कप्तान पहली बार होमग्राउंड पर उतरे हैं. उनके लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं. मुंबई को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाए जाने के फैसले को फैंस अब तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं और मैचों के दौरान उनकी हूटिंग हो रही है. यहां तक कि मुंबई इंडियंस के मैदान पर भी उनकी हूटिंग हुई है.
टॉस के समय क्या हुआ?हार्दिक जब टॉस के लिए आए तो वानखेड़े स्टेडियम में बैठे दर्शक ‘रोहित-रोहित’ चिल्लाने लगे. संजय मांजरेकर ने जब हार्दिक को टॉस के लिए बुलाया तो दर्शकों को जोरदार तालियां बजाने के लिए कहा, लेकिन वह शोर मच गया. इसे देखकर मांजरेकर ने आगे कहा कि ठीक से व्यवहार करें. हार्दिक को इसके बाद मुस्कुराते हुए देखा गया. इसे देखकर इयॉन मॉर्गन भी हैरान रह गए. उन्होंने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा पर कहा, ”मैंने कभी किसी घरेलू कप्तान को इस तरह अपमानित होते नहीं देखा.”
ये भी पढ़ें: कौन हैं श्रेयस अय्यर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? देखें PHOTOS
हार्दिक ने क्या कहा?
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हार्दिक ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ”इस मैच का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है. हम हमेशा भविष्य की ओर देखते हैं और प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है. मैं उस ब्रांड की क्रिकेट खेलने का इंतजार कर रहा हूं जिसका हर कोई आनंद लेता है.”
ये भी पढ़ें:  Watch: अजब-गजब बांग्लादेश! हर दिन फील्डिंग को बना रहे मजाक, कैच के बाद अब बाउंड्री बचाने का वीडियो वायरल
 
Toss @rajasthanroyals win the toss and elect to bowl against @mipaltan #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/pziDfHNIci
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
 
स्टेडियम में क्या हुआ?
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे पहले नॉर्थ स्टैंड में ‘रोहित-रोहित’ का नारा लगने लगा. यह धीरे-धीरे पूरे स्टेडियम में फैल गया और सभी दर्शक ऐसा करने लगे. जब हार्दिक पांड्या को टॉस के समय स्क्रीन पर दिखाया गया तो कुछ देर के लिए दर्शकों ने ‘बू…’ की आवाज निकालकर हूटिंग की. हार्दिक हैरान और परेशान नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर, धोनी को टक्कर दे रहे कार्तिक
पहले मैच में हुई थी जोरदार हूटिंग
हार्दिक की टीम का यह तीसरा मैच है. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद और दूसरा मुकाबला हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ. दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अहमदाबाद में हार्दिक की सबसे ज्यादा हूटिंग हुई थी. वह पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. उन्होंने दोनों बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. एक बार खिताब जीतने में सफल हुए थे और एक बार फाइनल में हार मिली थी. हार्दिक को पिछले साल नवंबर में मुंबई इंडियंस ने ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया. इसे मुंबई इंडियंस के कुछ और रोहित शर्मा के सभी फैंस ने अब तक स्वीकार नहीं किया है.




Source link

You Missed

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Madhya Pradesh police recruits told to read Bhagavad Gita; Congress slams move as bid to ‘saffronise’ force
TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

Scroll to Top