MI vs KKR: IPL 2022 के 56वें मैच में इस समय मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. आज का मैच कोलकाता के लिए मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. अगर केकेआर आज का मैच हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 22 बार बाजी मारी है. वहीं, केकेआर को सिर्फ 8 मैचों में ही जीत मिली है.
केकेआर ने किया खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में केकेआर टीम ने शुरुआती चरण में लगातार तीन मैच जीते थे, लेकिन उसके बाद टीम उस लय को बरकरार नहीं रख पाई. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने 11 में से 4 मैच ही जीते हैं. केकेआर के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं. टिम साउदी, पैट कमिंस और सुनील नरेन किसी भी गेंदबाजी क्रम को धराशायी कर सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ.
केकेआर: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…