Uttar Pradesh

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिस एयरपोर्ट को अयोध्या के गौरव के रूप में देखा जा रहा था, उसी की छत से अब पानी टपक रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दो साल में ही छत की ये हालत कैसे हो गई?

अयोध्या अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बारिश का इंतजार हो रहा था क्योंकि ऊपर से कम होना है। बारिश अब खत्म होने वाली है, जो भी तैयारी और टेंडर होते हैं, वह पाइप लाइन में है। जब बारिश का मौसम खत्म हो जाएगा, तो सब सही कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार के बयान ने एक बार फिर सरकारी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे निर्माण में भ्रष्टाचार का नतीजा बता रहे हैं। उनका कहना है कि रखरखाव की मियाद अभी पूरी भी नहीं हुई और छत से पानी टपकने लगा।

आप सवाल उठता है कि क्या एयरपोर्ट बनने के बाद यह पहली बार इस हालत में हुई थी? इसके पहले भी बारिश हुई थी, तब भी एयरपोर्ट की छत से पानी टपक रहा था, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर का कहना है कि बारिश का इंतजार हो रहा था। अब इस पर निर्माण करने वाली एजेंसी और सरकार क्या कार्रवाई करती है, यह होने के बाद पता चलेगा।

अयोध्या में भाजपा के डबल इंजन की सरकार आने के बाद तेजी से विकसित हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा है कि अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जाए। इसी अयोध्या में हजारों करोड़ों रुपये खर्च करके महर्षि वाल्मीकि के नाम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया गया था। लेकिन अब अयोध्या में बने महज दो साल पुराने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत टपकने लगी है।

You Missed

BJP Wins Mayor Post in Chandigarh
Top StoriesJan 29, 2026

BJP Wins Mayor Post in Chandigarh

Chandigarh: BJP councillor Saurabh Joshi was elected the new mayor of the Chandigarh Municipal Corporation on Thursday as…

Scroll to Top