महोगनी की खेती: किसानों के लिए लाभदायक व्यवसाय.

admin

authorimg

Last Updated:August 06, 2025, 12:52 ISTAgriculture News: महोगनी की खेती किसानों के लिए लाभदायक है. इसकी लकड़ी की बाजार में अधिक मांग है. 12-15 साल में तैयार होती है और 15-20 हजार में बिकती है. कम खाद-पानी की जरूरत होती है.हाइलाइट्समहोगनी की खेती से अच्छी आय होती है.महोगनी लकड़ी की बाजार में अधिक मांग है.कम खाद-पानी की जरूरत होती है.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद :  महोगनी की खेती करना किसानों के लिए लाभदायक व्यवसाय हो सकता है. महोगनी एक मूल्यवान लकड़ी है, जिसकी मांग बाजार में अधिक होती है. इसकी खेती करने से न केवल अच्छी आय हो सकती है, बल्कि यह व्यवसायिक अवसर भी प्रदान करती है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि महोगनी एक लकड़ी की फसल होती है. महोगनी काफी वजन वाली लकड़ी होती है. आजकल इसका फर्नीचर भी बहुत पसंद किया जा रहा है. जिसकी बहुत अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है. जो भी लकड़ी के म्यूजिकल आइटम तैयार होते हैं, उसमें महोगनी लकड़ी की अच्छी डिमांड रहती है और महोगनी लकड़ी का ही प्रयोग किया जाता है. इसलिए मोहनी बहुत अच्छी फसल है, जो 12 से 15 साल के बीच में तैयार हो जाती है. इसके साथ यह एक ऐसी फसल भी है, जिसमें 12 महीने पत्ता रहता है. इसके अलावा किसी भी तरीके से जमीन को भी यह नुकसान नहीं देती है.

5 से 6 साल की उम्र में आ जाता है फल

यह पौधा सीधा बढ़ने वाला पौधा होता है. 5 या 6 साल की उम्र में इसके ऊपर फल आने लगता है. जिसका उपयोग औषधीय चीजों में किया जाता है. इसके अलावा लकड़ी की भी बहुत अच्छी डिमांड रहती है. किसान भाई खेत की मेड़ों पर भी इसे लगा सकते हैं और पूरी तरीके से प्रॉपर इसी की खेती भी कर सकते हैं. जिसमें उन्हें बहुत अच्छा मुनाफा होगा. एक पौधा 12 साल के बाद  15 से 20 हजार का बिक जाता है. इससे एक अच्छी आमदनी किसान भाई कर सकते हैं. बलुई दोमट मिट्टी में इसे लगा सकते हैं. ज्यादा खाद पानी की भी आवश्यकता नहीं होती है. इन दिनों मार्केट में भी इस लकड़ी की बहुत अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है.
Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 12:52 ISThomeagricultureपैसा छापने की मशीन है यह खेती! खाली जमीन लगा दें पेड़, बन जाएंगे मालामाल

Source link