महोबा. महोबा में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया कि महिला अब अस्पताल में गंभीर हाल में भर्ती है. हैवानियत की हदें पार करने वाले पति ने अपनी पत्नी को यातना केवल और केवल लड़का नहीं होने के चलते दी. बेटा पाने की चाहत में नीरज नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के निजी अंग में डंडा डाल दिया. जिसके बाद लहूलुहान हालत में महिला को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है. वारदात के बाद से ही पति और ससुराल के लोग फरार हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार महिला की शादी के बाद उसकी लगातार दो बेटियां पैदा हुईं. इस बात को लेकर ससुराल में उसका रहना मुश्किल किया था. आए दिन ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते थे और पति भी मारपीट करता था. ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी हुआ जब नीरज ने एक बार फिर महिला को बेटा करने को लेकर सुनाना शुरू किया. कहासुनी बढ़ती गई और नीरज ने फिर अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटना शुरू किया. इसके बाद नीरज ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं और महिला के निजी अंग में डंडा डाल दिया. इसके बाद महिला लहूलुहान हो गई. नीरज को इस पर भी दया नहीं आई और वो अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया.
इसके बाद महिला को बड़ी ही मुश्किल से जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया और यहां पर गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार महिला के ससुराल के सभी लोग फरार हो गए हैं. इसको लेकर अब उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
वहीं महिला के परिजनों ने बताया कि उसके साथ कई सालों से मारपीट की जा रही है. पति के साथ ही ससुराल के अन्य लोग भी उसे और उसकी बेटियों को प्रताड़ित करते हैं और भला बुरा कहते हैं. उन लोगों की मांग है कि महिला लड़का पैदा करे. इस बात को लेकर उसका पति उसके साथ कई बार इतनी मारपीट कर चुका है कि उसको इलाज करवाना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 00:22 IST
Source link
Three, including TMC leader, his son sentenced to life imprisonment in Hanshkhali schoolgirl gang rape case
KOLKATA: Three persons, including a ruling Trinamool Congress leader and his son, were sentenced to life imprisonment after…

