Uttar Pradesh

महिलाओं ने मात्र 15 हजार में शुरू किया यह बिजनेस, आज लाखों में है टर्नओवर, बंपर है डिमांड, मचा दी धूम – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 09, 2025, 07:54 ISTSuccess Story: मुरादाबाद में कुछ महिलाएं समूह बनाकर आत्मनिर्भर बन गई है. उन्होंने हजारों रुपए से अपना बिजनेस शुरू किया था और अब उनके लाखों में टर्नओवर हो गया है. महिलाएं काफी खुश हैं और वह अन्य महिलाओं को भी सम…और पढ़ेंपीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में अब महिलाएं घर का चूल्हा चौका छोड़ आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रही हैं. मुरादाबाद में कुछ महिलाएं समूह के माध्यम से मशरूम का उत्पादन कर रही हैं. उन महिलाओं ने पहले तो एक समूह बनाकर छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू किया था. आज उन महिलाओं का एक बड़ा  मशरूम का एसी यूनिट चल रहा है. पहले उन्होंने हजारों रुपए से बिजनेस शुरू की थी आज  उनका लाखों रुपए का टर्नओवर है. दूर-दूर तक उनके मशरूम की डिमांड है.

समूह की 10 महिलाएं बन गई आत्मनिर्भर

समूह की अध्यक्ष गार्गी चौहान ने बताया कि कुंज स्वयं सहायता के नाम से हमारा समूह चल रहा है. इसमे हम 10 महिलाएं जुड़ी हुई है. सभी मिलकर मशरूम की खेती कर रहे हैं. वह मशरूम का उत्पादन पिछले 5 साल से कर  रहे हैं. अभी तक हम सीजनल मशरूम की खेती किया करते थे, जो अक्टूबर माह से लेकर अप्रैल तक चलती थी. 6 महीने में हम 1 लाख के आसपास कमा लेती थी. प्रत्येक महिला पर करीब 16000 रुपए महीने की बचत हो जाती थी.

अब एसी प्लांट में चल रहा है काम

गार्गी ने बताया कि उस समय हम कच्ची सेड में काम किया करते थे, लेकिन अब हमारा एसी प्लांट में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं वह समूह के माध्यम से बन सकती हैं. स्वयं सहायता समूह में बहुत फंड आते हैं. उनकी सहायता लेकर वह आगे बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही किसी भी काम को निरंतर करने पर ही कामयाबी मिलती है. जैसे कि हमें मिली है. हम कभी कच्ची साइड में काम करते थे और अब हम कच्ची साइड से एसी प्लांट में पहुंच गए हैं. जिसमें हमें बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने  शुरुआत में चार बैग से अपना काम शुरू किया था. आज उनका काम टनों के हिसाब से चल रहा है. शरुआत में  15 हजार से अपना काम शुरू किया था और आज कई लाखों का उनका टर्नओवर हो गया है.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 07:54 ISThomebusinessमहिलाओं ने मात्र 15 हजार में शुरू किया यह बिजनेस, आज लाखों में है टर्नओवर

Source link

You Missed

Delhi police arrest Congress worker over misleading social media post on vote-chori
Top StoriesNov 22, 2025

दिल्ली पुलिस ने वोट-चोरी के बारे में भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक गांव से एक कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 22, 2025

हर हाल में पेश हों डीएम… हाईकोर्ट ने जारी कर दिया IAS के खिलाफ जमानती वारंट, नहीं मानीं आदेश, अब होंगी पेश!

उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट ने अवमानना के मामले में बिजनौर की डीएम जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट…

Scroll to Top