Uttar Pradesh

महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा का कवच बनेगी पिंक यूनिट… शौहदों की नहीं होगी खैर!



अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मनचलों की अब खैर नहीं होगी. स्कूल या कॉलेज आने-जाने वाली छात्राओं अथवा जॉब के लिए अपने घर से निकलने वाली महिलाओं व युवतियों के लिए पुलिस की पिंक यूनिट सुरक्षा का कवच बनेगी. इसके लिए पुलिस की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है और कहा गया है कि महिलाएं, युवती और छात्राएं इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लें. पूरे जिले में वह कहीं पर भी बेखौफ होकर घूमें. यदि उनके साथ किसी तरह की कोई अभद्रता या छेड़खानी की जाती है, तो सिर्फ उस नंबर को डायल कर लें. पिंक यूनिट उनकी सुरक्षा में तत्पर होगी.

आपको बता दें कि मिशन शक्ति 4.0 अभियान के तहत हापुड़ जिले के अधिकांश थानों में पिंक यूनिट की स्थापना की जा रही है. यह यूनिट छात्राओं, युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. अभी तक हापुड़ जिले के सिंभावली थाना, देहात थाना, कोतवाली नगर और कुचसेर चौपला पर पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया है. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले की बहिन-बेटियां खुलेआम सुरक्षित घूम सकें, इसके लिए पिंक बूथ यूनिट का गठन किया गया है.

छेड़छाड़ वाली जगहों पर काम करेगी ये टीमयह यूनिट महिलाओं, छात्राओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए कवच बनेगी. बहिन-बेटियों से अभद्रता या छेड़छाड़ करने वाले शौहदों की धरपकड़ के लिए यह यूनिट मुस्तैदी से गश्त करेगी. महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से एक नंबर 9412223343 भी जारी किया गया है और अपील की गई है कि इस नंबर को महिलाएं व छात्राएं अपने-अपने मोबाइल में सेव कर लें और बेखौफ होकर पूरे जिले में कहीं भी घूमें. किसी भी तरह की शिकायत होने पर वह तत्काल इस नंबर को डायल कर दें, पिंक यूनिट उनकी सुरक्षा के लिए तेजी से काम करेगी.

महिला सुरक्षा के लिए बड़ी पहलपुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि पिंक यूनिट की टीमें स्कूल-कॉलेज खुलने और बंद होने के समय ज्यादा मुस्तैद रहा करेंगी. इसके पीछे की बड़ी वजह है कि छात्राओं को महसूस हो सके, कि वह कितनी सुरक्षित हैं. यदि किसी मनचले द्वारा किसी छात्रा के साथ कोई भी हरकत की जाती है, तो तत्काल पिंक यूनिट टीम उस मनचले को सबक सिखाने का काम करेगी.
.Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 15:30 IST



Source link

You Missed

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

बिना खर्च जैविक तरीके से भिंडी उगाएं, जानें तरीका और कमाई भी होगी जबरदस्त
Uttar PradeshSep 21, 2025

भारतीय रेलवे: नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की विशेष व्यवस्था, मैहर स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी…

Scroll to Top