नई दिल्ली: खराब बल्लेबाजी का खामियाजा एक बार फिर भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे लीग मैच में गुरुवार को उसे 62 रन से हरा दिया. विश्व कप से ठीक पहले भारत को द्विपक्षीय सीरीज में हराने वाली न्यूजीलैंड टीम ने उस लय को कायम रखते हुए 9 विकेट पर 260 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम को 46.4 ओवर में 198 रन पर आउट कर दिया.
भारतीय टीम की एकतरफा हार
भारत अब आठ टीमों में पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 10 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिए और हरमनप्रीत कौर ने 62 गेंद में 71 रन बनाए लेकिन कोई और खिलाड़ी उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सकीं.नवस्त्राकर ने न्यूजीलैंड को 300 के करीब जाने से रोका तो हरमनप्रीत को इस पारी से खोया आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी.
न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के लिए एमेलिया केर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले 50 रन बनाए और बाद में 9 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने भारतीय कप्तान मिताली राज का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया जो 56 गेंद में 31 रन देकर आउट हुई. इसके साथ ही उन्होंने तेज गुगली पर रिचा घोष (0) को पवेलियन भेजा. हरमनप्रीत उनका तीसरा शिकार बनी. तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने 10 ओवर में 17 रन देकर तीन और हेली जेनसेन ने 6.4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
जीत के लिए 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. स्मृति मंधाना 21 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गईं. यस्तिका भाटिया (59 गेंद में 28 रन) और दीप्ति शर्मा (13 गेंद में पांच रन) भी टिक नहीं सकीं.
मिताली भी रहीं नाकाम
मिताली अपने आखिरी विश्व कप में एक बार फिर कोई यादगार पारी खेलने में नाकाम रहीं. इसके साथ ही तीन बल्लेबाजों को उतारने की कोच रमेश पवार की रणनीति भी समझ से परे थी जबकि न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ऑफ ब्रेक गेंदबाज फ्रांसिस मैके को नई गेंद सौंप रही थी. खराब फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा को बाहर रखा गया. मैके ने पहले 15 ओवर में रनों का प्रवाह रोकते हुए 27 डॉट गेंदें डाली. भारतीय टीम पिछले एक महीने में न्यूजीलैंड से छह में से पांच वनडे हार चुकी है.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 20 ओवर में दो विकेट खोकर 117 रन बनाए जबकि भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 50 रन ही बनाए. यह फर्क 67 रन का था जिसने मैच की दिशा तय की. न्यूजीलैंड के लिए एमी सैटर्थवेट ने 75 रन और कप्तान डेवाइन ने 35 रन बनाए.
BJP emerges single largest party in Maharashtra local body polls as Mahayuti sweeps municipal councils
Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut attributed the victory of Mahayuti to “tampering” of EVMs. He said the…

