Uttar Pradesh

महिला बंदियों की बनाई गईं रंग बिरंगी मोमबत्तियों से रोशन होगा फर्रुखाबाद जेल, खुलेंगे रोजगार के नए रास्ते



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला जेल में इन दिनों महिला बंदी रंग बिरंगी मोमबत्तियां बना रही है. फतेहगढ़ में बनी जिला जेल में आने वाले समय में मोमबत्तियां आम जनता के लिए भी उपलब्ध होगी. जेल में बनी हुई आकर्षक और रंग बिरंगी डिज़ाइनर मोमबत्तियां. वहीं जेल वार्डन के पहल पर विभिन्न डिजाइन की रंग बिरंगी मोमबत्ती बनाई जा रही है. दीपावली पर जेल इन्ही मोमबत्तियों से जगमग होगा. यहां पर बड़े पैमाने पर मोमबत्तियों को बनाया जा रहा है.फतेहगढ़ स्थित जिला कारागार में जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद के द्वारा ये पहल शुरू की गई है. इस समय महिला बैरक में महिला जेल वार्डन नगमा के देखरेख में महिला बंदी डिजाइनर रंग बिरंगी मोमबत्तियां बना रही है. जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि जेल में महिला बंदियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जेल प्रशासन के स्तर से ही मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसी के तहत दीपावली के त्योहार पर रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाई जा रही है. वहीं अब जेल के बिक्री केंद्र पर आम जनता के लिए भी रियायती दर पर मोमबत्तियां उपलब्ध होगी. मोमबत्तियों की बिक्री से प्राप्त धनराशि बंदी कल्याण कोष में जमा होगी.जेल में कैसे शुरू हुई यह अनूठी पहलजेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने इस दीपावली को खास के ही रोजगार के अवसर तलाशने के लिए जेल वार्डन नगमा द्वारा महिला बंदियों को प्रशिक्षण दिलाया. वहीं मोमबत्ती बनाने का कच्चा सामान जेलर अखिलेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इस दौरान जेलर अखिलेश कुमार स्वयं भी इस कार्य का पर्यवेक्षण कर रहे है.रोजगार के खुले नए रास्तेजेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि यदि प्रयोग सफल रहता है तो अगले वर्ष से व्यवसायिक रूप से मोमबत्तियों का जेल में निर्माण कराया जाएगा. जिससे कि दूसरे बंदियों को भी इस मोमबत्ती के निर्माण के कार्य में लगाया जाएगा. बाजार में भी रंग बिरंगी मोमबत्तियों की भारी डिमांड जो एक अवसर है और रोजगार का संसाधन भी..FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 20:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top