Uttar Pradesh

महेश शर्मा समेत कई बड़े BJP नेताओं की सुरक्षा में भारी चूक, धमाके साथ टेंट में लगी आग



हाइलाइट्समौके पर खोजी कुत्ते दस्ते, बम निरोधक दस्ता तथा विधि विज्ञान की टीम को बुलाया गया है.आतिशबाजी के दौरान मंच की तरफ सुतली बम आकर गिरा, जिसकी वजह से तेज धमाका हुआ .परशुराम मंदिर सेवा समिति ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है.नोएडा. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के जेवर कस्बे में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर में रविवार रात परशुराम जन्मोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा सहित कई भाजपा बड़े नेताओं की सुरक्षा में भारी चूक हो गई. भाजपा नेताओं का कहना है कि मंच पर अचानक बम जैसी वस्तु से धमाका हुआ और टेंट में आग लग गई एवं उसके बाद भगदड़ मच गई. शर्मा ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को लिखित शिकायत दी है. परशुराम मंदिर सेवा समिति ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने सोमवार सुबह को प्रेस को जारी एक वीडियो में कहा कि कस्बा जेवर में रविवार की रात को परशुराम जन्मोत्सव के समापन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा, अलीगढ़ से सांसद पार्टी सांसद सतीश गौतम, विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी एवं पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंचासीन थे. पांडे का कहना है कि आयोजकों ने इस मौके पर आतिशबाजी की एवं पुलिस के मना करने के बावजूद भी आतिशबाजी जारी रही. उनके अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आतिशबाजी के दौरान मंच की तरफ सुतली बम आकर गिरा, जिसकी वजह से तेज धमाका हुआ और टेंट में आग लग गई.

घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है. उन्होंने बताया कि मौके पर खोजी कुत्ते दस्ते, बम निरोधक दस्ता तथा विधि विज्ञान की टीम को बुलाया गया है एवं जांच में अभी तक बम फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समापन कार्यक्रम में महेश शर्मा, सतीश गौतम, श्री चंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी कार्यक्रम में पहुंचे थे. रात करीब दस बजे मंच पर टेंट में छेद करती हुई बम जैसी वस्तु गिरी और धमाका हो गया. अफरातफरी के दौरान सुरक्षाकर्मी डॉ. महेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों को गाड़ियों में बिठाकर उन्हें लेकर चले गए. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा एवं महासचिव हेमंत मिश्रा की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.

पुलिस को पता तक नहीं चला
डॉ. महेश शर्मा ने कहा, ‘‘ हम मंचासीन थे और उसी समय बम जैसी कोई वस्तु टेंट पर गिरी और धमाका हो गया. इससे टेंट में भी आग लग गई. यदि वह वस्तु मंच पर बैठे किसी नेता के सिर पर गिरती तो जान भी जा सकती थी. सुरक्षा में यह बड़ी चूक है. इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर जांच कराने की मांग की गई है.’’ चंद शर्मा ने कहा कि यह कोई हादसा है या साजिश, यह जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन बम जैसी वस्तु ने सुरक्षा चक्र को जरूर तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मंच के बराबर से कोई घातक वस्तु फेंकी गई और पुलिस को पता तक नहीं चला.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime report, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 16:54 IST



Source link

You Missed

Red Cross to retrieve coffins of 'several' deceased hostages, Israel says
WorldnewsOct 30, 2025

इज़राइल ने कहा, लाल क्रॉस को ‘कई’ मृत आत्मदानी बंदियों के सैंक्चुअरी को वापस लेने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025: इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप में एक बैठक स्थल पर रेड क्रॉस के आने…

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top