Sports

महारिकॉर्ड की दहलीज पर थी टीम इंडिया… लॉर्ड्स में एक विकेट की जीत रिकॉर्डलिस्ट में मचा देती तहलका, कभी नहीं हुआ ऐसा| Hindi News



India vs England Test: लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच टक्कर के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दुर्भाग्य से टीम इंडिया को महज 22 रन से मैच गंवाना पड़ा. लॉर्ड्स में मोहम्मद सिराज ओवर की आखिरी गेंद पर अचानक आउट हो गए. यदि टीम इंडिया की जीत होती तो लॉर्ड्स में एक नया इतिहास कायम हो सकता था. टीम इंडिया महारिकॉर्ड की दहलीज पर खड़ी थी. लेकिन सिराज का ऐसा विकेट गिरा कि विश्वास करना भी मुश्किल है. 
टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास पलटकर देंखें तो चुनिंदा टीमें ही लगभग 200 के लक्ष्य पर एक विकेट से जीती हैं. लॉर्ड्स में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इससे साफ है कि लॉर्ड्स के विकेट पर 5वें दिन बल्लेबाजी करना हर किसी के बस की बात नहीं. लेकिन रविंद्र जडेजा आखिर तक लड़ते रहे. उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन आखिरी विकेट पर बदकिस्मती से नॉन स्ट्राइक पर ही खड़े रह गए. 
लॉर्ड्स में कभी नहीं हुआ ऐसा
लॉर्ड्स के मैदान पर कभी भी कोई टीम एक विकेट से नहीं जीती है. यदि मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा मिलकर वो 22 रन बना लेते तो आज उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होता. लॉर्ड्स क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मैदानों में से एक है. भारत ऐसी पहली टीम साबित होती जो इस मैदान पर टेस्ट में एक विकेट से जीत दर्ज करती. 
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: किंग चार्ल्स ने की टीम इंडिया से मुलाकात, ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट सुनकर दंग, लॉर्ड्स में हार पर हुई ये बात
बुमराह-सिराज की शानदार बैटिंग
इंग्लैंड ने भले ही मुकाबले में जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के लिए इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी पापड़ बेलने पड़े. जसप्रीत बुमराह ने शानदार बैटिंग की, उन्होंने 54 गेंदो का सामना किया और बुमराह का साथ देते रहे. इसके बाद बैटिंग करने उतरे सिराज ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने महज 82 रन के स्कोर पर अपने 7 बल्लेबाज खो दिए थे. 



Source link

You Missed

Scroll to Top