हाइलाइट्सआरोपी ने 2020 में मासूम के साथ किया था रेपन्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजामहाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में 8 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में न्यायालय ने आरोपी को कड़ी सजा दी है. कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दरअसल महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में 2020 में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. आरोपी ने मासूम को घर में ले जाकर रेप किया था. जिसकी सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय महाराजगंज में चल रही थी. दोष सिद्ध पाए जाने पर अपर सत्र न्यायधीश अनिल कुमार सेठ ने आरोपी विक्रम उर्फ विक्की कहार को विरुद्ध मृत्यु तक कारावास की सजा दी है.
बताया गया कि जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के लालपुर के रहने वाले विक्रम महार ने मासूम के साथ बलात्कार किया था. जिसे आज न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके आलावा आरोपी को 50 हजार रुपये अर्थदंड की भी सजा सुनाई गई है. अर्थदंड का पैसा पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं.
2 साल से जेल में ही बंद है आरोपीबताया गया कि जिले के कोल्हुई थाने में 7 मई 2020 को 8 वर्षीय मासूम के साथ रेप की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस को तहरीर दी गई थी कि मासूम की मां खेत गई हुई थी. वह जब खेत से वापस आयी तो उसकी 8 बर्षीय पुत्री के प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव हो रहा था. पूछने पर नाबालिग ने बताया कि गांव के ही रहने वाले विक्रम उर्फ विक्की कहार ने घर मे ले जाकर दुष्कर्म किया है. इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था. घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. तभी से वह जेल में बंद है.
पूरे मामले में आधा दर्जन गवाह व 8 दस्तावेजी साक्ष्य पर सजा दी गई है. मुकदमा विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक विनोद सिंह ने आधा दर्जन गवाह एवम 8 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर सजा की मांग की. इस पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सेठ ने आरोपी के विरुद्ध आजीवन सश्रम कारावास की सजा का एलान किया. सजा के बाद पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है. पीड़ित पक्ष ने कहा कि 2 साल बाद उनकी बच्ची को न्याय मिला.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, Maharajganj News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 00:11 IST
Source link
नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन
Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

