भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स में होगा. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज के दौरान अपने हमवतन और भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये धाकड़ बॉलर 443 विकेट हासिल कर चुका है. इस मैच विनर गेंदबाज की मौजूदगी से ही टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाती है.
महान कपिल देव का टूटेगा ‘महारिकॉर्ड’
इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर जसप्रीत बुमराह 26 विकेट हासिल करते हैं तो वह कपिल देव का महारिकॉर्ड’ तोड़ देंगे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल 27 टेस्ट मैचों में 85 विकेट चटकाए थे. जसप्रीत बुमराह ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 60 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह को कपिल देव का महारिकॉर्ड’ तोड़ने के लिए केवल 26 विकेट की दरकार है.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट किस भारतीय ने झटके
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का नाम रविचंद्रन अश्विन है. रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल 24 टेस्ट मैचों में 114 विकेट चटकाए थे. भारत के दिग्गज लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भागवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेट चटकाए थे. अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 92 विकेट चटकाए थे. बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 85 विकेट हासिल किए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
1. रविचंद्रन अश्विन – 114 विकेट
2. भागवत चंद्रशेखर – 95 विकेट
3. अनिल कुंबले – 92 विकेट
4. बिशन सिंह बेदी – 85 विकेट
5. कपिल देव – 85 विकेट
6. रवींद्र जडेजा – 70 विकेट
7. ईशांत शर्मा – 67 विकेट
8. जसप्रीत बुमराह – 60 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने तीनों ही फॉर्मेट में मचाया कहर
31 साल के जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट है. 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है.
PM renaming MGNREGA to claim credit for revolutionary scheme: Congress
“This move is also nothing but a cosmetic change to paper over the deliberate neglect being meted out…

