Uttar Pradesh

महामण्डलेश्वर उमाकांतानंद बोले- ‘सीमा हैदर कई बच्चों की मां और सचिन 18-20 साल का लड़का, ये कैसी मोहब्बत ?



मेरठ. सीमा हैदर और सचिन को लेकर महामण्डलेश्वर उमाकांतानंद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर कई बच्चों की मां हैं और सचिन अट्ठारह-बीस साल का बच्चा, ये मोहब्बत कैसी है. महामण्डलेश्वर ने कहा कि गूगल टिकटॉक पर मोहब्बत हो रही है. ये कैसी मोहब्बत, ये किस टाइप की मोहब्बत है. यहां तो घर में मोहब्बत शादी फिर लड़ाई होती है. उन्होंने कहा कि कहीं दूसरा एंगल खुला तो पता नहीं क्या क्या हो सकता है.

महामण्डलेश्वर ने ज्ञानवापी को लेकर कहा कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे में सारे साक्ष्य सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पीएचडी भी आर्कियोलॉजी में हैं. जो सर्वे में आएगा वो ऐतिहासिक प्रमाण है. राम मंदिर को लेकर महामण्डेश्वर ने कहा कि वो निर्णय तथ्यों के आधार पर दिया गया भावनाओं के आधार पर नहीं. गुलाम नबी आज़ाद के बयान को लेकर भी स्वामी उमाकांतानंद ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सबसे प्राचीन धर्म है. हज़ारों साल का इतिहास सनातन धर्म का है. हिंदूस्तान हिंदुओं की उत्पत्ति का स्थान है. वो कहते हैं कि गुलाम नबी आज़ाद के बयान सत्य है.

महामण्डलेश्वर ने कहा कि अल्पसंख्यक का दर्ज़ा छोटे से समुदाय के लिए है पच्चीस करोड़ के लिए नहीं होता है. जो धार्मिक आधार पर जनगणना की बात है धार्मिक आधार पर करें या न करें अगर जनगणना होगी तो धर्म की जनगणना अपने आप हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक का दर्जा समाप्त होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बराबरी पर खड़े रहना चाहिए असहाय नहीं. बॉलीवुड़ को लेकर भी स्वामी ने अपनी बात रखी. उन्होंने आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा कि पहली बार पता लगा कि रावण चमगादड़ पर चलता था.
.Tags: Meerut news, Seema HaiderFIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 21:44 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top