Uttar Pradesh

महाकुंभ की भीड़ में मां-बाप से बिछड़ा मासूम, बच्चे को लेकर ट्रेन निकल गई आगे, RPF को मिली सूचना तो किया ये काम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 12, 2025, 22:30 ISTMaha Kumbh Mela: डीडीयू आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें जैसे ही परिजनों से बच्चे और उसकी मां के ट्रेन में फंसे होने की सूचना मिली, हमारी टीम…X

डीडीयू जंक्शन चंदौली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है. इस मेले को देखने और संगम स्नान के लिए देश-विदेश के लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस भीड़ में बड़े-बड़े लोग खो जा रहे हैं और अपनो से बिछड़ जा रहे हैं. ऐसे में जो लोग बच्चों के साथ इस भीड़ में घूमने निकले हैं उनको और सावधानी बरतने की जरूरत है. छोटी सी चूक से बच्चे खो सकते हैं और फिर उनके माता-पिता और परिजन मुश्किल में फंस जाते हैं. ऐसी ही एक चूक मुंबई से प्रयागराज जा रही 182356 छत्रपति शिवाजी-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में हो गया.

मुंबई से प्रयागराज जा रहे यात्रियों को भारी भीड़ के चलते छिवकी स्टेशन पर उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. भीड़ के कारण ट्रेन की बोगी में फंसे 10 साल के मासूम और उसकी मां छिवकी स्टेशन पर उतर नहीं सके और ट्रेन डीडीयू जंक्शन की ओर रवाना हो गई. इस दौरान बच्चे के परिजन भीड़ के कारण उनसे अलग हो गए. बच्चे के बिछड़ने से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए.

डीडीयू आरपीएफ को दिया धन्यवादघबराए परिजनों ने तुरंत डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही डीडीयू मंडल की आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम सक्रिय हो गई. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने से पहले ही टीम ने बचाव कार्य की तैयारी कर ली. जैसे ही ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंची आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम ने भारी भीड़ के बीच कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे और उसकी मां को बोगी से सकुशल बरामद कर लिया. परिजनों ने अपने बच्चे और उसकी मां को सही-सलामत पाकर राहत की सांस ली और डीडीयू आरपीएफ को धन्यवाद दिया.

पूरी तत्परता से काम करेगी हमारी टीमडीडीयू आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि हमें जैसे ही परिजनों से बच्चे और उसकी मां के ट्रेन में फंसे होने की सूचना मिली, हमारी टीम तुरंत सक्रिय हो गई. ‘मेरी सहेली’ टीम और जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. हमारा प्रयास है कि हर यात्री को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले और इस प्रकार की किसी भी आपात स्थिति में हमारी टीम पूरी तत्परता से काम करेगी.

यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है आरपीएफबता दें कि बच्चे और उसके परिजन प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं. परिजनों ने आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम की तत्परता और मदद के लिए आभार व्यक्त किया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आरपीएफ हर मुश्किल घड़ी में यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :February 12, 2025, 22:30 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ की भीड़ में बिछड़ा मासूम, ट्रेन निकल गई आगे, RPF ने तुरंत किया ये काम

Source link

You Missed

Mumbai monorail halts over technical snag; 17 passengers rescued in second incident in less than 30 days
Top StoriesSep 15, 2025

मुंबई मोनोरेल ट्रेन का कार्य बंद हो गया; 30 दिनों से कम समय में दूसरी घटना में 17 यात्रियों को बचाया गया

मुंबई: मंगलवार की सुबह मुंबई में एक मोनोरेल ट्रेन अचानक ट्रैक पर रुक गई, जिसके बाद ट्रेन में…

Uttarakhand Congress cries foul over land allotment to yoga guru Ramdev's aide Acharya Balkrishna
Top StoriesSep 15, 2025

उत्तराखंड कांग्रेस ने योग गुरु रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को जमीन आवंटन के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा दिसंबर 2022 में जारी हुए निविदा में भाग लेने वाली तीन कंपनियों –…

Scroll to Top