India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अजेय साबित हुई है. जिसके चलते न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर मैदान में उतरने से पहले ही थरथरा गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के वेन्यू को टारगेट किया है. सैंटनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम इस वेन्यू पर लंबे समय से खेल रही है जिसके चलते उन्हें फायदा मिल सकता है.
क्या बोले सैंटनर?
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि भारतीय टीम के परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के कारण रविवार को होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चुनौती पूर्ण बन गया है लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी. न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है. उसने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था.
कड़ी चुनौती पेश करेगा भारत- सैंटनर
सैंटनर ने फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत कड़ी चुनौती पेश करेगा. वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं. मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने से हमें भी मदद मिलेगी लेकिन यह नॉकआउट मैच है और जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह विजेता बनेगी.’
ये भी पढ़ें… IND vs NZ Final: ‘भारत जीतने जा रहा है…’ टीम इंडिया के स्टार ने कर दी भविष्यवाणी, अब ट्रॉफी दूर नहीं
टीम इंडिया में नहीं होगा बदलाव
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि पिच की प्रकृति कैसी भी हो उनकी टीम को हर तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा मुकाबला स्पिनरों के मददगार विकेट पर एक अच्छी टीम से होगा. हम जानते हैं कि भारत अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा. लेकिन विकेट भिन्न भी हो सकता है. इसलिए मुझे लगता है कि हमें जैसा भी विकेट हो उससे सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा.’
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

