Uttar Pradesh

महादेवा महोत्सव का 11 दिसंबर से होगा भव्य रूप से आगाज, बॉलीवुड कलाकारों का लगेगा तड़का



संजय यादव/बाराबंकी : सुप्रसिद्ध पौराणिक महादेवा महोत्सव का आगामी 11 दिसंबर से आगाज हो रहा है. जिसको लेकर के महादेव परिसर में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है क्योंकि इस बार महादेवा महोत्सव में बॉलीवुड के कलाकारों के द्वारा भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके साथ ही महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा महादेवा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा महोत्सव को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी अब तेज कर दी है.

बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील क्षेत्र में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर में आगामी 11 दिसंबर से पारंपरिक रूप से लगने वाला अगहनी मेंला जिसे महादेवा महोत्सव के नाम से जाना जाता है. उसकी भव्य रूप से शुरुआत होगी. इस बार महादेवा महोत्सव में पद्मश्री मालिनी अवस्थी और लोकप्रिय भजन गायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. महादेवा महोत्सव में मालिनी अवस्थी और अनूप जलोटा आकर्षण का केंद्र रहेंगे. उसके साथ ही महादेवा महोत्सव में पशु बाजार, खेल प्रतियोगिताएं व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.

मेला परिसर में होगा महादेवा महोत्सव का भव्य आयोजनमहादेवा महोत्सव की धूम पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर में रहती है. दूर-दूर से लोग इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. प्रशासन के द्वारा महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता रहा है. जिसको लेकर के बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने महादेवा ऑडिटोरियम में एक बैठक की है. जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को महादेवा महोत्सव को लेकर के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और साथ ही महादेवा महोत्सव की तैयारी को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. महादेवा महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम महादेवा ऑडिटोरियम में संपन्न होंगे. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी.
.Tags: Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 18:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: उत्तर प्रदेश में पुलिस का एक्शन जारी, अमरोहा-बाराबंकी में मुठभेड़, कई अपराधी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है. इस…

Scroll to Top