अभिषेक माथुर/ हापुड़. सोशल मीडिया पर युवाओं में लाइक और फॉलो का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि वह मगरमच्छ के साथ फोटो लेने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ग्रामीणों ने पहले एक तालाब के अंदर से करीब पांच फुट के मगरमच्छ को अपनी बहादुरी दिखाकर पकड़ा और बाद में उसके साथ जमकर फोटो भी लिए. यहां युवा मगरमच्छ के साथ न सिर्फ सेल्फी ले रहे थे, बल्कि एक साथ ग्रुप फोटो भी करा रहे थे. मगरमच्छ के साथ युवाओं की फोटो कराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में ग्रामीणों को एक तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी हुई. उन्होंने बिना वन विभाग को सूचना दिए खुद ही जाल बिछाकर मगरमच्छ पकड़ना शुरू कर दिया. मगरमच्छ को पकड़ने में ग्रामीणों को कामयाबी भी मिल गई. उन्होंने मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे मुंह से लेकर पैर तक पूरी तरह से बांध दिया और फिर इसके बाद फोटो सेशन का खेल शुरू हो गया. यहां ग्रामीण युवाओं ने मगरमच्छ के साथ तरह-तरह से अपनी फोटो कराईं. कई युवा सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए, तो अन्य युवा ग्रुप फोटो भी करा रहे थे. मगरमच्छ के साथ युवाओं की फोटोबाजी की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.वन विभाग ने कब्जे में लिया मगरमच्छजब वन विभाग को गांव मुरादपुर में मगरमच्छ पकड़े जाने की जानकारी मिली, तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग के मुताबिक करीब पांच फुट का मगरमच्छ मछली पालन के लिए बनाए गए तालाब में किसी तरह पहुंच गया था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़ा गया मगरमच्छ का वजन 80 किलो था, जिसे ग्रामीणों ने तालाब से जाल और रस्सी की मदद से बाहर निकाला..FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 14:06 IST
Source link
A Look into the Children’s Smart Watch Trend Replacing Early Smartphones – Hollywood Life
Image Credit: TickTalk Parents once argued over smartphone timing like a rite of passage. Now the debate is…

