मेष राशि वालों के लिए शुरू हो रही है साढ़ेसाती की पहली दस्तक! शनि ग्रह के प्रभाव से आज का दिन करियर, लव लाइफ और स्वास्थ्य के लिहाज से चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश द्विवेदी की खास भविष्यवाणी में जानिए किन कामों से बचें, क्या करें उपाय और कैसे बना सकते हैं अपने दिन को बेहतर.
आज 08 अक्टूबर दिन बुधवार को मेष राशि में शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा. शनि और साढ़ेसाती नए कामों में अड़चनें पैदा कर सकते हैं. स्वास्थ्य व लव लाइफ के लिए भी दिन मिला-जुला रह सकता है. शनि और साढ़ेसाती का प्रभाव पं. जगदीश द्विवेदी ने बताया कि मेष राशि में साढ़ेसाती प्रारंभ हो चुकी है, इसलिए शनि ग्रह का प्रभाव तीव्र रहेगा. व्यवसाय और नौकरी में उतार-चढ़ाव संभव है, अतः सावधानी से निर्णय लें. अगर बिजनेस में कोई नया प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल बचें, क्योंकि अड़चनें आ सकती हैं. शेयर बाजार या निवेश के लिए भी आज का दिन उचित नहीं है. आर्थिक फैसलों में जल्दबाजी से बचें और विवेक से काम लें.
लव लाइफ और पारिवारिक संबंध
पं. द्विवेदी ने बताया कि लव लाइफ के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. प्रेम संबंधों में अनबन की आशंका है. प्रेम प्रस्ताव या “दिल की बात” कुछ दिनों के लिए टाल देना बेहतर होगा. परिवार में रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी, बशर्ते संवाद सकारात्मक और भावनात्मक हो.
मेष राशि वालों का कैसा रहेगा स्वास्थ्य राशिफल?
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन मिला-जुला रह सकता है. साढ़ेसाती के प्रभाव से थकान और मानसिक तनाव हो सकता है. योग और सुबह की हल्की एक्सरसाइज से राहत मिलेगी. खानपान में लापरवाही पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकती है. शरीर को पर्याप्त आराम देना जरूरी है.
मेष राशि वाले क्या करें उपाय?
पं. द्विवेदी के अनुसार, मेष राशि के लिए लाल रंग शुभ है और शुभ अंक 1 है. ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए मां दुर्गा के 32 नामों की उपासना करें. या फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. हनुमान चालीसा का पाठ भी अत्यंत लाभकारी है. अगर संभव हो तो हर मंगलवार व्रत रखें, इससे शनि का प्रभाव कम होगा और हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी.

