Uttar Pradesh

Mesh Rashifal: मेष राशि पर आज ग्रहों की टेढ़ी चाल! एक तरफ बॉस की तारीफ, दूसरी ओर नुकसान, कैसा रहेगा दिन

मिर्जापुर: बुधवार का दिन मेष राशि के जातकों के लिए खास होने वाला है. आज उनका दिन सामान्य रहेगा. पूरे दिन आत्मविश्वास बना रहेगा, व्यवसाय में वृद्धि होगी, नए आइडिया काम करेंगे, रिश्तों में किसी छोटी बात पर तकरार हो सकता है, इसलिए संवाद में प्रेम और अपनापन रखें. जल्दबाजी में निवेश घाटे का सौदा हो सकता है. इसलिए पैसे को बचाकर रखें.

उपाय के तौर पर सूर्यदेव की आराधना करें. आज शिशिर ऋतु माष माघ है, तिथि दशमी है, नक्षत्र कृतिका है, पक्ष शुक्ल है, योग ब्रह्म है. आज सूर्योदय 7.11 पर होगा, सूर्यास्त शाम 5.56 बजे पर होगा. आज शुभ (अभिजीत) मुहूर्त नहीं है. अशुभ समय राहुकाल 12.34 से 1.54 बजे तक रहेगा. आज दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा.

आज पैसे का हो सकता है नुकसान

विंध्यधाम के विद्यवान ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि ने लोकल 18 से बताया कि चंद्रमा राशि के 6वें भाव में गोचर करेगा. यह रोग, ऋण और प्रतिस्पर्धा का भाव है. इसके साथ ही सूर्य लक्ष्य लाभ और सामाजिक दायित्वों को मजबूत करेंगे. आज दिन संघर्षमय रहेगा. हालांकि, अनुशासन से जीत मिलेगी, आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, आय में स्थिरता बनी रहेगी. लंबे समय के लिए पैसे को सेव कर सकते हैं. हालांकि, पैसे को जल्दबाजी में कहीं पर निवेश करने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है.

बॉस से मिलेगी प्रशंसा

अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बॉस से प्रशंसा मिलेगी. सरकारी, प्रशासनिक व प्रबंधकीय क्षेत्र में लाभ मिलेगा. व्यवसाय में आमदनी और प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि होगी और सेहत सामान्य रहेगा. हालांकि, ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है. पेट व उच्च रक्तचाप जैसी समस्या से सावधान रहें. नियमित दवा का सेवन करें. समय से संतुलित आहार खाए और आज त्वचा से जुड़ी समस्या होगी.

रिश्तों में होगी तकरार

अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि रिश्तों में छोटी तकरार संभव है. धैर्य और समझदारी से बातचीत करें. इच्छाओं को प्रेमिका के सामने खुलकर रखें. अविवाहित जातकों के लिए खास रिश्ते के योग नहीं है. प्रेम में भी कमी महसूस हो सकती है. कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति से लगाव बढ़ सकता है. परिवार में प्रेम बना रहेगा. इनकम अच्छी होने पर परिवार के लोग खुशी महसूस करेंगे. परिवार में पिता या अन्य सदस्यों का मार्गदर्शन आपके लिए फायदेमंद होगा.

ये है शुभ अंक व रंग

अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 10 और भाग्यांक 1 है. पीला, नीला और भूरा रंग आपके लिए फायदेमंद होगा. शुभ दिशा दक्षिण होगा. सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल अर्पित करें. ओम घृण सूर्याये नमः का 11 या 108 बार जाप करें. कार्यस्थल पर किसी परेशान व्यक्ति की मदद करें. यश व कीर्ति में वृद्धि होगी और सारे रुके हुए काम होंगे.

Source link

You Missed

Scroll to Top