उत्तर प्रदेश में आज की ताजा खबरें
संभल की जामा मस्जिद विवाद पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सर्वे जांच रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट तोड़-मरोड़कर पेश की गई है और मुस्लिम समुदाय इसे स्वीकार नहीं करता. उन्होंने कहा, “संभल में जामा मस्जिद थी, है और कयामत तक रहेगी.”
अमरोहा में दहेज के लिए महिला को एसिड पिलाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 23 वर्षीय गुलफिज़ा को ससुरालवालों ने कथित रूप से जबरन एसिड पिला दिया था. दहेज में नकद और कार की मांग पूरी न होने पर यह हैवानियत की गई थी. गंभीर हालत में गुलफिज़ा ने 17 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ी, लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से आरोपी ससुराल वाले फरार हैं, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. यह दर्दनाक घटना समाज में अब भी जारी दहेज प्रथा पर गहरे सवाल खड़े करती है.
दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है. यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस प्रतिबंध का उल्लंघन करती हुई पाई गई तो उसे पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा-15 के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. दोषी को 5 साल तक की कैद, एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों सज़ा दी जा सकती है. प्रशासन ने सख्ती से नियमों का पालन करने की अपील की है.
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में रेम्स इंटर कॉलेज के कक्षा 6 के छात्र अमन को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया. अमन बीमार होने के कारण कई दिनों तक स्कूल नहीं जा सका था. 26 अगस्त को जब वह स्कूल पहुंचा तो शिक्षक ने काम पूरा न होने पर उसकी पिटाई कर दी. छात्र की मां ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने बच्चे को बुरी तरह मारा, जिससे वह डरा-सहमा है. पीड़ित परिवार ने अजगैन कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से क्षेत्र के अभिभावकों में आक्रोश देखा जा रहा है.
अमरोहा में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. रहरा थाना क्षेत्र के ओम बच्चा क्लिनिक में इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और क्लिनिक पर जमकर हंगामा काटा. शिशु के पिता ने बताया कि इलाज के नाम पर गलत दवा दी गई, जिससे मासूम ने दम तोड़ दिया. सवाल यह उठता है कि आखिर स्व