Last Updated:August 23, 2025, 09:03 ISTUP Encounter: मेरठ, वाराणसी और मुरादाबाद में पुलिस की मुठभेड़ों में मुनीर, अविनाश यादव और विजय जैसे शातिर बदमाश घायल होकर पकड़े गए. जिनसे अवैध असलहे और लूट का माल बरामद हुआ है.यूपी पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर)UP Encounter: यूपी पुलिस का बदमाशों के खिलाफ एक्शन जारी है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा अभियान लगातार चल रहा है. जिसके तहत ताड़तोड़ एनकाउंटर भी किए जा रहे हैं. मेरठ, वाराणसी और मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ों में कई शातिर अपराधी घायल होकर पकड़े गए हैं और उनके पास से अवैध असलहे और लूट का माल भी बरामद हुआ है.
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश मुनीर गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए. मुनीर पर गंभीर आपराधिक वारदातों के कई मुकदमे दर्ज हैं.
वहीं वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र स्थित डीआरएम आवास के पास पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश रेलवे ट्रैक किनारे से भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश ने 19 अगस्त को कैट स्टेशन के सामने ऑटो में बैठी महिला की सोने की चेन छीनकर लूट की थी. पुलिस ने बरामद चेन को भी कब्जे में लिया है.
इधर मुरादाबाद में युवतियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. थाना मझोला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश अविनाश यादव और विजय घायल हो गए. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, बुधवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकित चौहान की शिकायत पर मझोला थाने में चार आरोपियों के खिलाफ नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने, बंधक बनाने और दुष्कर्म करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी इसी केस से जुड़े हुए हैं.
पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की है। पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे नाबालिग बच्चियों को दूसरे राज्यों में ले जाकर उनका उत्पीड़न और दुष्कर्म करते थे.
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी रहेगा. कानून के दायरे में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 23, 2025, 09:03 ISThomeuttar-pradeshमेरठ से लेकर वाराणसी तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर, बदमाशों पर कहर बन रही यूपी पुलिस