Uttar Pradesh

मेरठ से कासगंज तक बारिश का अलर्ट, 38 जिलों में बिजली भी गिरेगी, लखनऊ में कल कैसा मौसम रहेगा

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. कई जिलों में ओले गिरने से लेकर भारी बारिश के अलावा तेज हवाएं चल रही हैं और गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसको लेकर बाकायदा अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

सहारनपुर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और कासगंज जिलों में ओले गिरेंगे और कहीं-कहीं तो गिरे भी हैं. इन जिलों के किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल में लोगों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी.

उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से खुले क्षेत्रों में न रहने और बारिश के दौरान पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे पनाह न लेने की अपील की है.

लखनऊ और पूर्वी यूपी का हाल लखनऊ में आज और कल हल्की बूंदाबांदी के साथ बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों हिस्सों में मौसम सूखा रहने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता से अपील की है कि वे अलर्ट का पालन करें, गैरजरूरी यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

You Missed

Scroll to Top