भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मेरठ से धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया गया है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दिया गया है. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल देर तक हुए मंथन के बाद यह लिस्ट जारी की गई है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह कई दिग्गज नेता उपस्थित थे.

बीजेपी ने आज जारी लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें आंध्र प्रदेश के 6 प्रत्याशी और बिहार से 17 उम्मीदवार शामिल हैं. गुजरात से छह, हरियाणा से 4, हिमाचल प्रदेश से 2, झारखंड से 3, कर्नाटक से 4, केरल से 4, महाराष्ट्र से 3, ओडिशा से 18, राजस्थान से 7, तेलंगाना से 2, उत्तर प्रदेश से 13, पश्चिम बंगाल से 19, सिक्किम, मिजोरम और गोवा से एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में नए चेहरों को मिला मौकाबीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. इसमें गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह को टिकट ना देकर अतुल गर्ग को मौका दिया गया है. सुल्तानपुर से वर्तमान सांसद मेनका गांधी को ही फिर से टिकट दिया गया है. मेरठ लोकसभा सीट से चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया गया है. वर्तमान में यहां से राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं. अलीगढ़ लोकसभा सीट से सतीश गौतम को टिकट दिया गया है. सहारनपुर लोकसभा सीट से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, हाथरस लोकसभा सीट से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराईच लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद गौड़ का नाम शामिल है. कानपुर से पत्रकार और सहारा समूह के संपादक रहे रमेश अवस्थी को टिकट दिया गया है.

राजस्थान लोकसभा सीटराजस्थान में बीजेपी ने 7 प्रत्याशियों की घोषणा की. इनमें राजसमंद लोकसभा सीट से महिमा विश्वेश्वर सिंह, अजमेर से भागीरथ चौधरी, टोंक-सवाई माधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जयपुर सीट से मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, झुंझुनू सीट से शुभकरण चौधरी और गंगानगर लोकसभा सीट से प्रियंका बालन का नाम शामिल है.

बिहार से बीजेपी उम्मीदवारबिहार की बात करें तो यहां से बीजेपी ने पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जयसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्वी चंपारण सीट से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मुजफ्फरपुर सीट से राज भूषण निषाद, महाराजगंज लोकसभा से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्कर सीट से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा लोकसभा सीट से विवेक ठाकुर के बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

हरियाणा से उम्मीदवारों के नामबीजेपी ने हरियाणा से 4 उम्मीदवारों के नाम आज घोषित किए. इनमें कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, हिसार से रणजीत चौटाला, सोनीपत से मोहन लाल बडोली और रोहतक से डॉ. अरविंद कुमार शर्मा शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश से इन्हें मिला टिकटबीजेपी की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनमें अराकू से कोथापल्ली गीता, अनाकापल्ली सीट से सीएम रमेश, राजमुंदरी लोकसभा सीट से डी. पुरंदरेश्वरी, नरसापुरम से बुपाथिराजू श्रीनिवास वर्मा, तिरुपति से वरप्रसाद राव और राजमपेट सीट से एन. किरण कुमार रेड्डी को टिकट दिया गया है. वरप्रसाद राव ने आज ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.

बीजेपी ने 22 मार्च को जारी चौथी लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी के 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसमें तमिलनाडु से 14 उम्मीदवार थे. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. पिछले चुनावों में बीजेपी को तमिलनाडु को एक भी सीट नहीं मिली थी. बीजेपी ने सबसे पहले 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.
.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 21:01 IST



Source link