Meerut Nikay Chunav: वायरल वीडियो मेरठ के वार्ड 83 का है, जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के सामने खड़े हुए एक निर्दलीय प्रत्याशी को सपा विधायकों का समर्थन मिल गया. हालांकि इस मामले में जब शहर विधायक रफीक अंसारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी भी सपा का ही कार्यकर्ता है, जिसे पार्टी में टिकट नहीं दिया, लेकिन उन्होंने उसे ही समर्थन किया. सपा विधायक अपनी करतूत को राजनीति के अंदाज से छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वीडियो जगजाहिर है, जिसमें पार्टी विरोधी गतिविधियां नजर आ रही है.
Source link
Bondi Beach shooting suspects filmed antisemitic manifesto before attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian authorities say the suspects in the Bondi Beach shooting…

