विशाल भटनागर/मेरठः बदलते दौर में देखा जा रहा है कि युवाओं की रुचि समाज सेवा की तरफ तेजी से बढ़ रही है. युवा ऐसे-ऐसे प्रयास कर रहे हैं, जो लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ में भी देखने को मिल रहा है. यहां गौ सेवा नाम से बनी हुई टीम शहर में घूमते हुए बेसहारा पशुओं को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य करत रही है. सबसे खास बात यह कि इस टीम में सभी धर्म के लोग हैं.टीम के पदाधिकारी सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि उनकी टीम के सभी सदस्य अपनी पॉकेट मनी के माध्यम से बेसहारा पशुओं के खाने की व्यवस्था करते हैं. सुबह शाम उनकी टीम शहर भर में पशुओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निकल जाती है. उन्हें जहां भी गोवंश, बंदर, कुत्ते आदि बेसहारा जानवर मिलते हैं, उनका भोजन खिलाते हैं. इसके लिए उन्होंने बंदरों के लिए केले, गोवंश के लिए हरा चारा और कुत्तों के लिए बिस्कुट रख हुए हैं.सरकार पर निर्भर न होकर हम करें सेवायुवाओं की टोली के एक सदस्य ने कहा कि जिस तरीके से पहले सनातन धर्म परंपरा में पहली रोटी गाय की निकलती थी. अगर इस प्रकार सभी लोग फिर से पहली रोटी गाय के नाम से निकलना शुरू कर दें तो बेसहारा गोवंश का पेट भर जाएगा. इसलिए सरकारों पर निर्भर होने की बजाय हम सभी को इंसानियत के तौर पर आगे आना चाहिए. बताते चलें कि यह सभी युवा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना आदर्श मानते हैं. इसी प्रकार कई वर्षों से सेवा भाव में लगे हुए हैं..FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 00:21 IST
Source link
Rana Daggubati Expands His Bollywood Horizons
Actor-producer Rana Daggubati, who has already made a mark beyond Tollywood, is now set to expand his creative…

