Uttar Pradesh

मेरठ में यहां दर्शन मात्र से पूरी होती है भक्तों की इच्छा,10 महाविधाओं में तृतीय स्थान रखती है मां राजेश्वरी



विशाल भटनागर/मेरठः मेरठ में आपको विभिन्न ऐसे मंदिर देखने को मिलेंगे. जिनके प्रति भक्तों की विशेष आस्था जुडी हुई है. कुछ इसी तरह का उल्लेख मेरठ के सम्राट पहले स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के प्रति भी देखने को मिलता है. मान्यता है कि जो भी त्रिपुरी देवी मां राजराजेश्वरी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं. उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. शुक्रवार के दिन विशेष रूप से भक्तजन यहां पर पूजा अर्चना करते हुए नजर आते हैं.

मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रह्मचारी राधिकानंद ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि मां राजराजेश्वरी के भारत में सिर्फ आठ मंदिर बने हुए हैं, जहां मां आदिशक्ति विरजमान है. उन्होंने बताया कि 10 महाविधाओं की जिन देवियों का उल्लेख किया जाता है, उनमें राजराजेश्वरी तृतीय स्थान पर आती है. जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, उन्हे भोग और मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है.

ऐसे हुई थी मां राजराजेश्वरी की उत्पत्तिपौराणिक कथाओं में वर्णन है कि भस्मासुर की राख से उत्पन्न हुए दैत्य का वध करने के लिए मां राजराजेश्वरी देवियों की शक्ति से उत्पन्न हुईं. मां अग्नि से प्रकट हुई थी. लेकिन मां राजराजेश्वरी का तेज इतना तेज था कि उनके सम्मुख कोई भी सवारी रुक नहीं पा रही थी . ऐसे में भगवान ब्रह्मा, विष्णु महेश ने उनका आसान बनाया. अगर आप इस मूर्ति को भी देखेंगे तो इस मूर्ति में भी आपको वह सभी चीज दिखाई देंगी. साथ ही पंचमुखी भोले बाबा शयन निद्रा में लेटे हुए हैं, उनकी नाभि से जो कमल निकला हुआ है. उस आसन पर मां राजराजेश्वरी विरजमान हैं.

 मंदिर में सेना के साथ मौजूद है मांमूर्तिमान्यताओं के अनुसार उस समय मां भगवती की सेना में जो देवी थी. उन सभी 64 देवियों की भी इस मंदिर में मूर्तियां बनाई गई हैं. गौरतलब है कि इस मंदिर का निर्माण 1989 में हुआ था. पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वरूपानंद के सानिध्य में राजराजेश्वरी देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.
.Tags: Local18, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 21:49 IST



Source link

You Missed

सर्दियों में जरूर करें VTR का दीदार, बिहार में मिलेगा कश्मीर जैसा मजा
Uttar PradeshOct 21, 2025

छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी अनारक्षित फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल, रूट चार्ट

छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल…

Welkkin Central Garden Illuminates With 11,000 Diyas For Grand Deep Utsav — Featuring Ram Mandir Darshan & Special Aarti Celebration
Top StoriesOct 21, 2025

वेल्किन सेंट्रल गार्डन में 11,000 दिये से जगमगाते हुए ग्रैंड डीप उत्सव – राम मंदिर दर्शन और विशेष आरती समारोह के साथ

हैदराबाद: वेल्किन पार्क निवासी कल्याण संघ ने वेल्किन सेंट्रल गार्डन में दीपावली के अवसर पर एक भव्य दीप…

Scroll to Top