मेरठ. अगर आप अपने जनपद से दूर रहकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में नौकरी या कामकाज करते हैं. होली के त्योहार पर अपने घर जाना चाहते होंगे. लेकिन यह सोच-सोच कर परेशान हैं कि बस मिल पाएगी या नहीं. तो ऐसे सभी यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. यूपी रोडवेज के द्वारा यात्रियों के लिए विशेष रूप से बस चलाने की बात कही जा रही है जिससे हर रूट पर 25 मिनट में यात्रियों को बस मिल जाए.मेरठ के आरएम के.के शर्मा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि पिछले वर्षों के इतिहास को देखते हुए इस बार 140 बस अतिरिक्त चलाई जाएंगी. यह सभी बस आगरा, गोरखपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ सहित अन्य जनपदों के लिए लगाई गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि यह वो बसें हैं जो अपने रूट को पूरा करने के बाद स्टॉप पर खड़ी हो जाती हैं. लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए इनका भी संचालन किया जाएगा .महिला डिवीजन से संबंधित सभी बस स्टैंड पर पर्याप्त मात्रा में बसें उपलब्ध हो. इसके लिए विभाग के अधिकारी पल-पल की मॉनिटरिंग भी रखेंगे. इतना ही नहीं, अक्सर देखा जाता है कि रास्ते में यात्री खड़े रहते हैं. लेकिन बस चालक उन्हें बिठाते नहीं है. ऐसे सभी चालक व परिचालक को निर्देश है कि राह में कोई भी यात्री अगर मिले तो उनको भी उनके स्थान तक पहुंचाया जाये.बता दें कि, हर बार देखा जाता है कि होली से दो दिन पूर्व जब यात्री अपने घर जाने लगते हैं तो घंटों तक उन्हें रोडवेज बस का इंतजार करना पड़ता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार 10 दिन तक विशेष रूप से बसों को संचालन करने का निर्णय लिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 19:44 IST
Source link
North Korean troops clear mines in Russia’s Kursk region amid cooperation
NEWYou can now listen to Fox News articles! New footage released by Russia’s defense ministry shows North Korean…

