Uttar Pradesh

मेरठ में नोएडा जैसा हादसा टला, ड्राइविंग सीखते वक्त खुले नाले में जा गिरी कार, बाल-बाल बची जान

Last Updated:January 29, 2026, 15:06 ISTMeerut News: मेरठ में ड्राइविंग सीखते समय एक कार अनियंत्रित होकर खुले नाले में गिर गई, हादसे में कार में सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई. स्थानीय लोगों की तुरंत मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस हादसे ने एक बार फिर बीती 16 जनवरी को नोएडा में हुए हादसे को ताजा कर दिया है.मेरठ में नाले में गिरी कार (प्रतीकात्मक तस्वीर)मेरठ: मेरठ में नोएडा जैसा एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. दरअसल, ड्राइविंग सीख रहे एक युवक की कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक खुले नाले में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई.

कैसे हुआ हादसा?घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित साउथ एक्स कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक, यहां गुरुवार सुबह एक युवक सड़क पर कार चलाना सीख रहा था. कार में उसके साथ दो और लोग मौजूद थे. ड्राइविंग सीखने के दौरान अचानक युवक का कार पर से कंट्रोल हट गया और गाड़ी तेज रफ्तार में सड़क किनारे बने एक खोखे को तोड़ते हुए सीधे एक गहरे नाले में जा गिरी.

मौके पर मची अफरा-तफरीजैसे ही कार नाले में गिरी तो आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. हादसा इतना खतरनाक था कि अगर कार पूरी तरह पलट जाती या गहरे पानी में समा जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाए राहत का काम शुरू किया. कार का दरवाजा खोलकर उसमें फंसे तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राहत की बात यह है कि तीनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन वे इस हादसे के बाद गहरे सदमे में हैं. इस हादसे ने बीती 16 जनवरी को नोएडा में हुए उस सड़क हादसे के जख्मों को गहरा कर दिया है, जिसमें एक होनहार इंजीनियर की मौत हो गई थी.

प्रशासन की लापरवाही पर भी सवालकॉलोनी के लोगों का कहना है कि खुला नाला हमेशा से खतरे का सबब बना रहता है. इस हादसे ने एक बार फिर खुले नालों की सुरक्षा और सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसलिए प्रशासन को जरूरत है कि एक अभियान चलाते हुए इन सभी स्पॉट्स को चिन्हित किया जाए और उनमें आवश्यक कार्रवाई की जाए.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 29, 2026, 14:53 ISThomeuttar-pradeshमेरठ में नोएडा जैसा हादसा टला, ड्राइविंग सीखते वक्त खुले नाले में जा गिरी कार

Source link

You Missed

Scroll to Top