Uttar Pradesh

मेरठ में चांदी के रथ पर परिवार संग भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ, उमड़े भक्त  



विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो विभिन्न धार्मिक उत्सव यहां हर्षोल्लास के साथ मनाया जाते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ सदर स्थित ऐतिहासिक बाबा बिलेश्वर नाथ मंदिर में देखने को मिला. जहां जगन्नाथपुरी की तर्ज पर ही भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई. भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी, देवी सुभद्रा और बलदेव के साथ 450 किलो के चांदी के रथ पर सवार होकर शहर का भ्रमण करने को निकले.

भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा की बात की जाए तो आज भी इस यात्रा के रथ को श्रद्धालु अपने हाथों से खींचते हुए आगे लेकर जाते हैं, जो कि वर्षों से परंपरा निरंतर चलती आ रही है. सबसे खास बात की जाए तो जिस रथ पर सवार होकर भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी अपने परिवार के साथ निकलते हैं. वह 450 किलो चांदी का है. जिसकी कीमत तीन करोड़ से अधिक है. भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय गोयल बताते हैं कि 113 वर्ष पूर्व 65 किलो चांदी के रथ से भगवान जगन्नाथ की पहली रथ यात्रा निकाली गई .उसके बाद से निरंतर इसमें मरम्मत की जाती रहती है. अब इसका वजन 450 किलो हो गया है. जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों से मिलने के लिए जाते हैं.

यात्रा के दिन ही निकलता है चांदी का रथबताते चलें कि यह रथयात्रा में भगवान श्री गणेश, खाटू श्याम, भगवान श्री राधा कृष्ण सहित अन्य भगवानों की झांकियां देखने को मिली. मंदिर से शुरू होकर भैंसाली मैदान, दालमंडी बेकर, स्ट्रीट, सदर थाना, सदर बाजार, चौक बाजार, मुंबई बाजार, हनुमान चौक, आबूलेन,भारत चौक से होते हुए गंज बाजार, ढोलकी मोहल्ला अंत में वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई. यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की भक्ति के रस में रंगे हुए दिखाई दिए.
.Tags: Local18, Meerut news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 00:21 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top