Uttar Pradesh

मेरठ में भोले-भक्तों के लिए डाक विभाग का की अनूठी पहल, जमकर हो रही तारीफ



हाइलाइट्सशिव-भक्तों के लिए डाक विभाग की सराहनीय पहलगंगाजल के साथ काशी का प्रसाद भी मंगवा सकते हैं श्रद्धालुमेरठ: 14 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा निकालते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में कांवड यात्रा निकालने से भगवान महादेव प्रसन्न होते हैं. सावन के पूरे महीने निकलने वाली कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू है. देश भर में श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने और अपने मनोरथ सिद्धि के किए पैदल और कठिन पदयात्रा में निकल चुके हैं.
इस दौरान जिस जगह से भी भक्तों की कांवड़ यात्रा निकल रही है वहां के स्थानीय लोग इनका भरपूर स्वागत कर रहे हैं. कोई महादेव के इन भक्तों पर पुष्प वर्षा कर पुण्य का भागीदार बन रहा है तो कोई इनके के लिए शिविर लगा रहा है. इसी कड़ी में अब डाक विभाग का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल डाक विभाग ने कांवड़ियों और भक्तों के लिए पवित्र गंगाजल की खास व्यवस्था की है. पश्चिमी यूपी में डाकघर के स्पेशल काउंटर और सावन की शिवरात्रि पर मंदिर के बाहर श्रद्धालु गंगोत्री का गंगाजल खरीद सकते हैं. यही नहीं, अब महादेव के भक्त काशी से प्रसाद भी डाक के ज़रिए मंगवा सकते हैं. डाकघर में गंगाजल और प्रसाद की यह व्यवस्था अभी मेरठ और बागपत जिले में की गई है.
मात्र इतने रूपये में मिलेगा पवित्र गंगाजलसावन के इस मौसम में महादेव की भक्ति के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है. आजकल कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र देश का माहौल बदला हुआ है. चारों दिशाएं हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो रही हैं. इसी कड़ी में अब डाकघर में भी हर हर महादेव का जयघोष हो रहा है. डाकघर में अब गंगाजल भी भोले भक्तों के लिए उपलब्ध हो गया है. भोले का जलाभिषेक के लिए लोग गंगाजल पाने के लिए तरह-तरह के जतन करते थे. लेकिन अब डाकघर के स्पेशल काउंटर और आगामी सावन की शिवरात्रि के अवसर पर वेस्ट यूपी के प्रमुख मंदिरों के बाहर स्टॉल से गंगाजल खरीद सकते हैं. एक गंगाजल बॉटल की कीमत मात्र तीस रुपए निर्धारित की गई है.

मात्र 30 रुपये मे मिल रहा गंगाजल

प्रवर अधीक्षक ने व्यवस्था को लेकर यह कहाडाक विभाग के प्रवर अधीक्षक अनुराग निखारे का कहना है कि शिवभक्तों की श्रद्धा को देखते हुए डाक विभाग ने गंगाजल उपलब्ध कराने का फैसला किया है. डाकघर से जो लोग गंगाजल खरीद कर ले जा रहे हैं वो भी बेहद उत्साहित हैं. वहीं डाक विभाग के कर्मचारी भी भक्तों को हर हर महादेव के साथ गंगाजल देते हैं. यही नहीं अब तो महादेव के भक्त काशी विश्वनाथ का प्रसाद भी डाक के माध्यम से मंगवा सकते हैं.

शिवभक्तों में खुशी की लहर

मात्र 251 रुपये में घर पहुंच जाएगा प्रसादसीनियर पोस्टमास्टर चंचल ढाका का कहना है कि जिसकी भी इच्छा हो वो मात्र 251 रुपए का ड्राफ्ट लगाना होगा और फिर कुछ ही दिनों में प्रसाद, रुद्राक्ष की माला, भभूति इत्यादि आपके घर तक पहुंच जाएगा. कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र आजकल वेस्ट यूपी का माहौल केसरिया हो गया है. ऐसे में डाक विभाग की गंगाजल और काशी के प्रसाद की इस की भरपूर प्रशंसा हो रही है. भोले के भक्तों के लिए डाक विभाग की इस व्यवस्था का सभी स्वागत कर रहे है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanwar yatra, Meerut news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 23:13 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top