Uttar Pradesh

मेरठ में 15 साल पुरानी सीएनजी फिटेड गाड़ियों का चलना बैन – News18 Hindi



मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर को आखिरकार 690 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा तोहफा मिल गया, जिसका इंतज़ार एक अरसे से किया जा रहा था. यहां अब 690 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP Meerut) लगाया जाएगा, जो न सिर्फ कराह रही काली नदी नया जीवन देगा, बल्कि लोगों को नालों की दुर्गंध से भी मुक्ति मिलेगी. मेरठ को ये प्रोजेक्ट नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत मिला है. इससे पहले मेरठ को दिल्ली एक्सप्रेस-वे मिल चुका है और मेरठ से दिल्ली के लिए रैपिड़ रेल का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. साथ ही शहर को IT हब बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है.
अब मेरठ को 690 नब्बे रुपए करोड़ की बड़ी सौगात मिल गई है. मेरठ के नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि अब  यहां 690 करोड़ की लागत वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मंज़ूरी मिल गई है. सरकार की इस मंज़ूरी के बाद न सिर्फ प्रदूषण से कराह रही काली नदी को नवजीवन मिलेगा बल्कि लाखों की जनसंख्या को नालों की दुर्गंध से भी मुक्ति मलेगी. उन्होंने बताया कि अभी आबू नाला वन टू और ओडियन नाला का पानी बिना शोधन के काली नदी में जा रहा था. लेकिन 220 एमएलडी का एसटीपी प्लांट लग जाने के बाद नालों के पानी को शोधित करके ही उसे काली नदी में डाला जाएगा.
काली नदी को मिलेगा नया जीवन, दुर्गंध से मिलेगी मुक्ति
नगर आयुक्त मनीष बंसल का कहना है कि इससे जहां काली नदी को नवजीवन मिलेगा तो लोगों को नालों की दुर्गंध से भी मुक्ति मिलेगी. नगर आयुक्त मनीष बंसल का कहन है कि आने वाले 24 महीनों के भीतर STP प्लांट ऑपरेट हो जाएगा. इससे एनजीटी के आदेशों के अऩुपालन में भी सुविधा होगी. वहीं इस कार्य के लिए जल निगम जुट गया है. यूपी जल निगम के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर आरके अग्रवाल ने बताया कि STP को लेकर टेंडर नोटिस दो या तीन दिन के अंदर जारी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को नमामि गंगे ने पास किया था. लेकिन फंडिंग को दिक्कतें आ रही थीं. अब सारी दिक्कतें समाप्त हो गई हैं, क्योंकि वर्ल्ड बैंक फंडिंग करने के लिए तैयार हो गया है. आरके अग्रवाल का कहना है कि 18 अक्टूबर को टेंडर खोलना प्रस्तावित है. दिसम्बर से पहले प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु हो जाएगा.
STP के पानी का भी हो सकेगा उपयोग
जल निगम के अधिकारियों के अनुसार 220 एमएलडी एसटीपी का निर्माण एमएलई तकनीक पर किया जाएगा. यह तकनीक पूर्व में बनाए गए एसटीपी से बेहतर और अधिक गुणवत्तापरक है. इस तकनीक से शोधित जल का उपयोग पेड़-पौधों की सिंचाई के काम में किया जा सकेगा. अर्थात शोधित जल काम में लाया जा सकेगा. 220 एमएलडी एसटीपी से दो बड़े नालों ओडियन और आबूनाला-दो बेगमपुल वाला नाला को जोड़ा जाएगा. इन नालों को टेप कर पानी एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा. यहां से शोधित जल ही काली नदी में बहाया जाएगा. इससे काली नदी की कालिमा दूर होगी. साथ ही सीवेज शोधन क्षमता बढ़ने के साथ शहर में सीवर लाइन डालने का मार्ग भी प्रशस्त होगा.
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा में मिली प्रोजेक्ट को मंजूरी
बहुप्रतीक्षित 220 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति नेशनल मिशन फाॅर क्लीन गंगा से मिल गई है. इस STP के बनने से शहर की सबसे बड़ी सीवेज निस्तारण की समस्या का हल हो जाएगा और काली नदी में नालों का शोधित पानी ही बहेगा. यह एसटीपी कमालपुर स्थित 72 एमएलडी एसटीपी के समीप छह हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा. जल निगम ने जमीन पहले ही फाइनल कर ली है. विश्व बैंक की मदद से यह एसटीपी बनाया जाएगा. इसकी कुल लागत लगभग 690 करोड़ आएगा. इसमें सिविल कंस्ट्रक्शन पर लगभग 363 करोड़ खर्च होंगे. शेष धनराशि मेंटीनेंस आदि में खर्च होगी.
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित 220 एमएलडी एसटीपी का जल्द निर्माण शुरू कराने की मांग केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने रखी थी. उन्होंने काली नदी का दर्द बयां किया था. नालों का सीवेज नदी में बहने से भूमिगत जल दूषित होने और टीबी, कैंसर, पीलिया, हेपेटाइटिस बी जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में लोगों के आने का हवाला दिया था.



Source link

You Missed

India backs high-risk, high-impact R&D to drive innovation: PM Modi
Top StoriesNov 3, 2025

भारत उच्च जोखिम वाली और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत उच्च जोखिम वाले उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान…

Maharashtra reserves 70% of jobs in District Cooperative Banks for local candidates
Top StoriesNov 3, 2025

महाराष्ट्र ने जिला सहकारी बैंकों में 70% नौकरियों को स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया है

यदि किसी जिले से बाहर के उम्मीदवार उपयुक्त नहीं होते हैं, तो इन पदों को भी स्थानीय उम्मीदवारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतना खर्च कर सकते हैं, चुनाव आयोग ने बताई लिमिट

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और चुनावी…

BCCI to Take Matter Up With ICC if Asia Cup Trophy is Not Received by Nov 3: Devajit
Top StoriesNov 3, 2025

बीसीसीआई 3 नवंबर तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलने पर आईसीसी से मामला उठाएगा: देवजीत

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत साइकिया ने खुलासा किया है कि बोर्ड अभी भी…

Scroll to Top