Uttar Pradesh

मेरठ कॉलेज की इस मुहिम की हो रही चर्चा, गरीबों की मदद के लिए करते हैं ये काम



विशाल भटनागर/मेरठ: यूपी का ऐतिहासिक मेरठ कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी हमेशा तत्पर रहता है. मेरठ कॉलेज के स्टूडेंट और शिक्षकों द्वारा एक क्लॉथ बैंक चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से गरीब वंचित लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए जाते हैं. साथ ही खाद्य सामग्री भी जरूरतमंद लोगों को दी जाती है.

मेरठ कॉलेज के प्रो. योगेश कुमार ने लोकल-18 से बताया कि प्रत्येक सोमवार को मेरठ कॉलेज के शिक्षक, स्टूडेंट द्वारा ऐसे पुराने कपड़े और खाद सामग्री एकत्रित की जाती है. जिसमें प्रोफेसर अपनी इच्छा अनुसार सामग्री वितरित करते हैं. किसी की इच्छा होती है तब वह आटे के कट्टे, चीनी, दाल सहित अन्य प्रकार की सामग्री इस बैंक में दान करता है.उसके बाद सोमवार सुबह 10 से 2:00 बजे के बीच यहां से लोग इन सभी सामान को ले जाते हैं.

धुलाई से लेकर पैकिंग तक की करते हैं व्यवस्था

डॉ. संदीप सिवाच ने बताया कि जो भी वस्त्र आते हैं. उन्हें अच्छे से देखकर धुलाई के लिए भेज दिया जाता है. यहां पर आने वाली सभी जरूरतमंद लोगों को ये कपड़े दिए जाते हैं. खास बात यह है कि इसमें नए-नए कंबल भी मैनेजमेंट की तरफ से दान किए जाते हैं. इसके अलावा अगर हर कार्यक्रम में प्रोफेसर लोग कुछ न कुछ इस बैंक में भेंट करते रहते हैं. भेंट में आने वाली सभी चीजें गरीब और जरूरतमंद लोगों को दे दी जाती हैं.

बता दें कि आजादी में भी मेरठ कॉलेज का अहम योगदान माना जाता है. मेरठ कॉलेज के स्टूडेंट द्वारा जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी. तब भी स्टूडेंट ने अपने पॉकेट मनी से सोने की मुद्राएं और चांदी की प्लेट क्रांतिकारियों को सौंप थी. आज भी समाज सेवा के प्रति यहां के स्टूडेंट और शिक्षक द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है. इसमें कॉलेज मैनेजमेंट, शिक्षक और स्टूडेंट बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 17:10 IST



Source link

You Missed

Texas newlyweds stranded in Jamaica as Category 5 Hurricane Melissa hits
WorldnewsOct 29, 2025

टेक्सास के नवविवाहित जोड़े जमैका में फंसे हैं क्योंकि श्रेणी 5 तूफान मेलिसा जमैका पर हमला करता है

न्यूयॉर्क, 25 अक्टूबर 2025 – टेक्सास के नवविवाहित जोड़े केसीडी और हंटर बिशप के लिए जामैका में एक…

Scroll to Top