विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से संबंधित जिलों में रह रहे मरीज अगर मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के लिए आ रहे हैं. अगर वह विशेषज्ञ द्वारा लिखी जारी जांच को लेकर चिंतित हैं कि हजारों रुपए कहां से लाएंगे तो अब उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि लाला लाजपत राय मेडिकल मेरठ की ही केंद्रीय प्रयोगशाला में अब उन्हें सभी प्रकार की जांच बेहद कम दरों पर उपलब्ध हो पाएंगी. कॉलेज में जो काफी समय से मशीनों के टेंडर को लेकर प्रक्रिया अटकी हुई थी वह पूरी हो गई है.मेरठ मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीडी पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है. जिसका नजर मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में यहां ओपीडी में मरीज आ रहे हैं. जिन्हें नि:शुल्क माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.इतनी प्रतिशत मिलती है छूटइसी कड़ी में अब ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों की जो जांच ब्लड से संबंधित होती है. वह सभी 75 से 80% तक की छूट के साथ कॉलेज की ही केंद्रीय प्रयोगशाला में प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह टेंडर प्रक्रिया आई हुई थी. जिस वजह से पहले जांच नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब यह प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आप यहां सभी प्रकार की जांच होगी.आधुनिक मशीन से होती है ब्लड के सैंपल की जांचडॉ. वीडी पांडे कहते हैं कि बदलते दौर में मशीनों के माध्यम से तेजी से कार्य किया जा रहा है. ऐसे में ही मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में जो ब्लड की जांच की जाती है. वह सभी भी बिल्कुल सही होती है. किसी भी प्रकार के भ्रम में मरीज न फंसे. प्राइवेट लैब में जांच करने की बजाय वह मेरठ मेडिकल कॉलेज में ही विशेषज्ञ को दिखाने के बाद अपनी जांच करा सकते हैं..FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 11:22 IST
Source link
Union Cabinet declares Red Fort blast a ‘heinous terror incident’
It further noted that the country had witnessed a “heinous terror incident” perpetrated by anti-national forces, which resulted…

