Uttar Pradesh

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद

वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित कॉलोनी की तलाश करता है, जहां वह शांति और सुविधा के साथ अपना जीवन यापन कर सके. ऐसे में क्रांति धरा मेरठ की अगर बात करें तो मेरठ में पांच ऐसी कॉलोनी हैं, जिन्हें काफी सुरक्षित माना जाता है. इन कॉलोनियों में सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम मौजूद रहते हैं.

मेरठ में डिफेंस कॉलोनी काफी अच्छी मानी जाती है. यह कॉलोनी मवाना रोड स्थित है और सुरक्षा दृष्टि से यह कॉलोनी सिर्फ एक तरफ से ही खुली हुई है, जहां इसका मुख्य द्वार बना हुआ है. यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहते हैं और सिक्योरिटी की टीम पूछताछ करने के पश्चात ही इस कॉलोनी में प्रवेश मिलता है. यहां मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न उद्योगपति एवं प्रतिष्ठित लोग रहते हैं.

मेरठ के साकेत की अगर बात की जाए तो यह भी काफी महंगा और सुरक्षित एरिया माना जाता है. यहां मेरठ से संबंधित विभिन्न बड़े-बड़े उद्योगपतियों का निवास है. सुरक्षा की दृष्टि से कई स्थानों पर मुख्य गेट पर आपको सुरक्षा कर्मी तैनात दिखाई देंगे. इसी तरह मेरठ का सेंट्रल मार्केट स्थित विभिन्न सेक्टर भी काफी सुरक्षित माने जाते हैं. यहां वीआईपी लोग रहते हैं और कॉलोनी के चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, जो आने और जाने की एंट्री रखते हैं. उनके पश्चात ही यहां प्रवेश मिलता है. साथ ही, यहां पर मार्केट भी मौजूद है.

मेरठ का गंगानगर एरिया भी लोगों की पसंद बनता जा रहा है, क्योंकि यहां तेजी से लोग रहना पसंद कर रहे हैं. यहां विभिन्न प्राइवेट कॉलोनी बनी हुई हैं, जिनमें ग्रीन गंगा सिटी, ड्रीम सिटी और अन्य कॉलोनी शामिल हैं. इन कॉलोनियों में सुरक्षा और सुविधा का विशेष इंतजाम रहता है. मेरठ शास्त्री नगर स्थित एच ब्लॉक कॉलोनी भी काफी सुरक्षित मानी जाती है. यहां विभिन्न सरकारी विभागों से रिटायर हुए अधिकारी रहते हैं और सुरक्षा की दृष्टि से यह कॉलोनी काफी बेहतरीन है. रिटायर्ड ऑफिसर विभिन्न सामाजिक विषयों के प्रति भी काफी जागरूक रहते हैं और पार्क से लेकर अन्य सभी तरह की सुविधाएं यहां काफी अच्छी हैं.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 29, 2026

बेरोजगार युवाओं के लिए पॉपकॉर्न बिजनेस बना सहारा, कम लागत में शुरू करें अपना खुद का व्यापार, जानें पूरा प्रोसेस

Lakhimpur latest news : लखीमपुर खीरी में कम पूंजी वाले युवाओं के लिए पॉपकॉर्न बिजनेस एक शानदार अवसर…

Scroll to Top