रिपोर्ट :-विशाल भटनागर मेरठ
युवा जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान state industrial training institute में शिक्षक teacher बनने का सपना देख रहे हैं.ऐसे युवाओं के लिए का सपना अब जल्द ही पूरा होगा.उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऐसे युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश भर में 6 जनपदों में यह सुविधा शुरू की गई है. कानपुर के अलावा अब 5 जिलों में यह प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा.जिसमें वाराणसी,बरेली,गोरखपुर,झांसी और मेरठ शामिल हैं.
25 जून तक करें आवेदन 17 जुलाई को होगा एग्जामसाकेत आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने बताया कि इस कोर्स के लिए शासन द्वारा इलेक्ट्रिशियन,फिटर,टर्नर में यह प्रशिक्षण शुरू होगा.इसके लिए प्रत्येक ट्रेड में 50 कुल 4 ट्रेडमें 200 सीटें निर्धारित की गई हैं.प्रवेश के लिए एग्जाम अनिवार्य है.एंट्रेंस एग्जाम की फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है जबकि एससी एसटी के लिए₹300 शुल्क रखा गया है.एंट्रेंस एग्जाम को पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.ऐसे में जो भी युवा आईटीआई,बीटेक, एमटेक करे हुए हैं और आईटीआई काॅलेज के शिक्षक बनना चाहते हैं.तो वह सभी सीआईटीएस में प्रवेश लेने के लिए 25 जून तक https://nimionlineadmission.in/dgt/#/aboutcbt आवेदन कर सकते हैं.उसके बाद नेशनल एग्जाम एजेंसी द्वारा देश में एक एग्जाम 17 जुलाई को कराया जाएगा. जो छात्र छात्राएं एग्जाम में पास होंगे. वहीं इस कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे.
जानिए क्या होता है सीआईटीएसजिस तरह से शिक्षक बनने के लिए टीजीटी और पीजीटी करना अनिवार्य होता है.वैसे ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बतौर शिक्षक नौकरी करने के लिए सीआरटीएस कोर्स अनिवार्य होता है.इस प्रशिक्षण को लेने के बाद ही इस फील्ड के युवा शिक्षक बनने के योग्य होते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 23:44 IST
Source link
Earthquake of magnitude 5.4 strikes Andaman and Nicobar Islands
Meanwhile, German Research Centre for Geosciences (GFZ) said the magnitude of the earthquake was 6.07 on Richter scale.…

